
भाजपा नेता ने किया विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास, थांवला थाने में पीडि़ता ने दर्ज करवाया मामला
-गांव छोडऩे की बात कह कार में दी लिफ्ट, चाय पिलाने के बहाने होटल के कमरे में दुष्कर्म का प्रयास
-थांवला पुलिस ने जब्त की कार, आरोपी फरार
नागौर/थांवला। क्षेत्र के एक भाजपा नेता पर एक विवाहिता को चाय के बहाने होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी नेता ने भैरूंदा की एक विवाहिता को घर छोडऩे की बात कहकर अपनी कार में बैठा लिया। बाद में होटल में चाय पिलाने के बहाने होटल के कमरे में ले जाकर बलात्कार का प्रयास किया। इस संबंध में पीडि़ता की ओर से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर कार जब्त कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पीडि़ता ने दर्ज करवाया मामला
पुलिस के अनुसार भैरूंदा की एक महिला ने शनिवार रात्रि को पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि वह शनिवार शाम थंावला बस स्टैण्ड पर खड़ी थी। इसी दौरान भैरूंदा निवासी सुभाष पुत्र रामनिवास घासल ने पीडि़ता को यह कहकर थंावला बस स्टैण्ड से अपनी कार में बैठाया कि वह उसके ससुराल किला ग्राम की ओर जा रहा है। वह उसे छोड़ देगा। बाद में वह उसे बाड़ीघाटी टोल प्लाजा के निकट एक होटल में ले गया। जहां सुभाष चाय पीने के बहाने पानी विवाहिता को जबरदस्ती होटल के कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की।
एक को लिया हिरासत में
रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया है कि उसने शोर मचाया व होटल से भागकर बाहर आ गई। घटना की जानकारी मिलने पर विवाहिता के परिजन मौके पर पहुंचे और होटल पर जमकर हंगामा हुआ। मुख्य आरोपी सुभाष के साथ मौजूद दो अन्य युवकों में से एक राकेश को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस को मुख्य आरोपी सुभाष का कहीं पता नहीं चला। एएसआई रामदेव जैवलिया ने बताया कि मुख्य आरोपी सुभाष घासल व उसका एक साथी पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौका पाकर वहंा से भाग गए।
आरोपी मौके से फरार
थांवला पुलिस ने कार जब्त कर ली है। रविवार सुबह युवती के बयान लिए हैं। थांवला थाने में जब्त कर रखी घटना में प्रयुक्त कार पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आईटी सेल लिखा हुआ है। घटना के बाद कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। थानाधिकारी राजेश मीणा के अनुसार मुख्य आरोपी सुभाष व उसका एक अन्य साथी अभी तक फरार है।
Updated on:
24 Sept 2018 12:30 am
Published on:
23 Sept 2018 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
