30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौ तस्करी के संदेह पर 12 ट्रकों को रोका

डोडियाना से होकर गुजर रहे थे ट्रक- 150 के करीब था गोवंश, मामले की सूचना पर तीन थानों की पुलिस पहुंची - जांच करने पर भकरी के पशु मेले से आ रहे थे

less than 1 minute read
Google source verification
गौ तस्करी के संदेह पर 12 ट्रकों को रोका

पादूकलां. डोडियाना में गोवंश से भरे खड़े ट्रक।

पादूकलां . नागौर जिले के डोडियाना गांव में शुक्रवार दोपहर को गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पशु तस्करी के शक में 12 ट्रकों को रोक लिया। एक बारगी तो गौ तस्करी के संदेह को लेकर गो रक्षा दल के कार्यकर्ताओं में तनाव हो गया। गांव में एक साथ 12 ट्रकों की लम्बी कतार लगने से घंटों तक आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों का जमघट लग गया। सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डेगाना पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल सैनी, सीआई सुखराम चोटिया, पादूकलां थानाधिकारी सुमन कुल्हरी, थांवला थानाधिकारी हीरालाल वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

जानकारी में पुलिस ने बताया कि 12 ट्रकों में पशु भरकर भकरी पशु मेले से गुजर रहे थे। गौवंश की तस्करी के शक में जानकारी मिलने पर गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रक रुकवा लिए। गौ तस्करी का अंदेशा होने पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इस मामले की सूचना पाकर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मदनराम गोरा ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। जिलाध्यक्ष गोरा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर ये गलत पाए तो इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस की ओर से मामले की पड़ताल करने के बाद इनके पास पशु मेले की रवानगी के कागजात सही पाए जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
तब सभी 12 ट्रकों को रवाना किया गया। इस दौरान एएसआई सुरेंद्र कुमार मीणा, हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, हेमेंद्र गोरा, आसूचना अधिकारी गोविन्द टाड़ा, भैरुंदा नायब तहसीलदार उतमचंद जांगिड़, पटवारी सलीम मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

Story Loader