
आँखों में मिर्ची झोंक लुटेरे पेट्रोल पंप से ले उड़े 14 लाख रूपये
डेगाना/नागौर. जिले के डेगाना उपखंड के नेशनल हाइवे 458 पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सामने आई। तामडोली के तालाब के पास सोमवार सुबह 10 बजे नकाबपोश तीन लूटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हमारा पैट्रोल पंप ईडवा के दो सेल्समैनो से लुटेरों ने करीब13.90 लाख की नकदी सहित पांच चैक के साथ थैला लेकर फरार हो गए। नकाबपोश लूटेरों ने सेल्समैनो की आंखों मे डाली मिर्च, जिसके चलते एक सेल्समैन हुआ गंभीर रूप से घायल भी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एएसपी बनवारीलाल मीना व डेगाना पुलिस सीआई रामअवतार सिंह ताखर सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पंहुचा और निरीक्षण किया, घटना की जानकारी मिलते ही पैट्रोल पंप पर लोगो का हुआ जमावड़ा लग गया, पुलिस ने जिलेभर में नाकेबंदी करवाई फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
Published on:
29 Oct 2018 12:40 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
