
Father killed mother, 14 year old innocent girl told policemen - don't arrest my father
नागौर. ‘पिताजी ने कुल्हाड़ी कहां छुपाई है, मैं आपको बताती हूं सर, लेकिन पापा को गिरफ्तार मत करना।’ इस प्रकार की विनती सोमवार को 14 साल की मासूम रितिका उस समय कर रही थी, जब उसकी मां का शव पड़ा था और पिता को गिरफ्तार करने की तैयारी पुलिस अधिकारी कर रहे थे। 14 वर्षीय बालिका की मासूमियत देखकर पुलिस अधिकारियों का भी दिल पसीज गया, लेकिन वो भी कानून से बंधे थे, इसलिए रितिका के पिता मड़ाराम उर्फ मडूराम सांगवा को आखिर गिरफ्तार करना पड़ा।
दरअसल, ढाणी में रहने वाले साडोकन निवासी मड़ाराम ने रविवार रात को अपनी पत्नी संगीता उर्फ भंवराई की हथौड़े व कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मड़ाराम ने न केवल कुल्हाड़ी को गोबर के ढेर में छुपा दिया, बल्कि रात को ही कपड़े भी बदल लिए, ताकि पुलिस को उस पर शक नहीं हो। सुबह उसने पुलिस को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी की हत्या उसके ही भाइयों ने कर दी है। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया तो हत्या की सुई मड़ाराम पर घूमने लगी। पुलिस ने उससे सख्ताई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कुल्हाड़ी ढूंढ़ी, लेकिन नहीं मिली तो मड़ाराम की पुत्री रितिका से पूछा, इस पर उसने कहा कि कुल्हाड़ी तो वह बता देगी, लेकिन उसके पिता को गिरफ्तार मत करना।
पुलिस ने बताया कि मड़ाराम के परिवार में पति-पत्नी के अलावा केवल 14 वर्षीय रितिका ही है। अब एक की मौत हो चुकी है और दूसरा हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो गया, ऐसे में बालिका अकेली रह गई है। बालिका का ननिहाल भी महाराष्ट्र में होने के कारण पिछले 15 सालों में संगीता के पीहर पक्ष से सम्पर्क टूट चुका है। ऐसे में रितिका का सहारा उसके चाचा-चाची ही हैं। मड़ाराम के खिलाफ रोल थाने में रिपोर्ट भी उसके भतीजे महेन्द्र ने ही दी है।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपा शव
पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर नागौर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इससे पहले घटनास्थल से एफएसएल टीम और पुलिस टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। घटना की सूचना मिलने पर जायल डीएसपी अमित जैन व नागौर एएसपी सुमित कुमार भी मौका स्थल पर पहुंचे।
पति ने ही की हत्या
सोमवार सुबह पुलिस को मृतका के पति ने फोन कर सूचना दी कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी है और हत्या करने वाले उसके भाई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा संदिग्ध लोगों के साथ पति मड़ाराम से भी पूछताछ की तो पति ने हत्या करना कबूल लिया। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। हत्या के क्या कारण रहे, इसको लेकर तफ्तीश चल रही है।
- नारायण टोगस, पुलिस अधीक्षक, नागौर
Published on:
27 Feb 2024 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
