
toy gun
परबतसर (नागौर). सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइसेंसी बंदूक की फोटो डाल कर आरोपी ने एक व्यक्ति से दो हजार रुपए ठग लिए और बच्चों के खिलौने वाली बंदूक थमाकर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि लमाना जिला अजमेर निवासी राहुल गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उसने इंस्टाग्राम पर एक हथियार की फोटो देखी थी। फोटो अपलोड करने वाले कवलाद निवासी मुकेश प्रजापत से बात की तो उसने कहा कि उसे लाइसेंसशुदा पिस्तौल बेचनी है । मैं पिस्तौल देखने व खरीदने के लिए अजमेर रोड पर बने एफसीआई गोदाम के पास पहुंचा । मुकेश प्रजापत भी बाइक से वहां आ गया। आनन -फानन में उसने राहुल गुर्जर को एक प्लास्टिक की थैली दी जिसमें पिस्टल के आकार की वस्तु थी और तुरंत ही दो हजार रुपए लेकर चलता बना। राहुल ने बताया कि उसने थैली खोलकर संभाली तो उसमें बच्चों के खिलौने वाली पिस्टल थी । मुकेश से बात करने पर पता चला कि वह कंवलाद का रहने वाला है । जब वह उसके घर गया तो उसने रुपए देने से इनकार कर दिया और वहां से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
Published on:
28 Nov 2022 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
