
मेड़ता . 231 फीट का राष्ट्रीय ध्वज
मेड़ता सिटी. गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को मेड़ता के मीरा द्वार के सामने राजस्थान के सबसे ऊंचे 231 फीट लम्बाई वाले तिरंगे झंडे को लहराया गया। समारोह के तहत दोपहर 11.15 बजे विधिवत रूप से राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराकर उद्घाटन किया गया।
मेड़ता में 231 फीट के तिरंगे का उद्घाटन, यहां भी हुए ध्वजारोहण
मीरा द्वार के पास गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के सबसे ऊंचे 231 फीट के तिरंगे का पालिकाध्यक्ष टाक के साथ विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे जगदीश नारायण शर्मा, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, वि.स. चुनाव प्रत्याशी रहे चिमन वाल्मीकि, एडीआर सचिव विद्यानंद शुक्ला, एसडीएम चौधरी, ईओ जितेंद्र भाटी, नेता प्रतिपक्ष पवन परतानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रुस्तम प्रिंस, एडवोकेट शेर मोहम्मद देशवाली, पार्षद नाज परवीन, मच्छराज सिखवाल, कैलाश कंदोई, महेंद्र भाकर, अभिमन्यु शर्मा, मंडी सचिव रहे मांगीलाल खोजा, लालाराम नायक, सुरेंद्र बापेड़िया सहित लोगों ने उद्घाटन किया। 26 जनवरी पर शहर के जिला एवं सेशन न्यायालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय, उपकारागृह, कृषि उपज मंडी परिसर, कांग्रेस कार्यालय, पीडब्लयूडी, पीएचईडी, सामुदायिक चिकित्सालय सहित शहर के सरकारी कार्यालय व निजी, सरकारी विद्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।
Published on:
28 Jan 2024 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
