
खींवसर (नागौर). थाना पुलिस ने गश्त के दौरान तहसील रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान से करीब 18 लाख रुपए की अवैध अफीम पकड़ी है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई लाख रुपए जब्त किए।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तहसील रोड स्थित निर्माणाधीन मकान में दबिश दी। वहां करीब १८ लाख रुपए की 3.540 किलोग्राम अवैध अफीम मिली। अफीम खरीददारों से ढाई लाख रुपए नगद जब्त किए है। पुलिस ने मकान मालिक जोधपुर जिले के ओसियां कस्बे के हनुमानसागर निवासी जियाराम पुत्र भाकरराम विश्नोई, अनोपगढ के चक गांव निवासी जसवीर पुत्र सतपालसिंह मेघवाल व इसी गांव के महेश कुमार पुत्र जयसिंह जाट को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सदर थानाधिकारी अजयकुमार को सौंपी गई है।
Published on:
18 Apr 2024 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
