नागौर

3 वाहनों को टक्कर मार ठेले से टकराई कार

https://www.patrika.com/nagaur-news/

less than 1 minute read
Dec 28, 2018
मेड़ता सिटी. कार की टक्कर के बाद गर्म तेल उछलने से झुलसा ठेला संचालक।

मेड़ता सिटी. अजमेर रोड स्थित कचहरी परिसर के सामने गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार दो मोटरसाइकिल व एक कार को टक्कर मारते हुए एक कचोरी-पकोड़ी के थैले से टकरा गई, जिससे गर्म तेज उछलने से ठेला संचालक झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक की धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी अनुसार दोपहर सवा 2 बजे करीब अजमेर रोड पर शहर से डांगावास की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार कचहरी परिसर के सामने ही सडक़ के समीप खड़ी दो मोटरसाइकिलों व एक कार को टक्कर मारते हुए कचोरी-पकोड़ी के ठेले से टकरा गई। हालांकि दो बाइकों व एक कार को टक्कर मारने के बाद कार की स्पीड काफी धीमी हो गई, लेकिन फिर भी ठेले के टक्कर लगने से उसमें कढ़ाही पर चढ़ा गर्म तेज उछल गया। तेल उछलने से ठेला संचालक छोटूदास वैष्णव झुलस गया, जिसे उपचार के लिए समीप ही स्थित कृष्णा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। टक्कर के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने कार चालक डांगावास निवासी गोपाल प्रजापति को पकडकऱ धुनाई कर दी और कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे मेड़ता सिटी थाने के एएसआई भंवराराम के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कार चालक को 151 में गिरफ्तार किया और क्रेन के जरिए कार जब्त कर थाने ले गई। पूछताछ में कार चालक ने बताया कि सडक़ पर अचानक सामने एक बाइक आ गई, जब बाइक चालक को बचाने के लिए ब्रेक लगाया तो पैर की चप्पल एक्सीलेटर व ब्रेक के बीच फंस गई थी, जिससे पांव ब्रेक की बजाय एक्सीलेटर पर चला गया और कार अनियंत्रित हो गई। देर रात साढ़े 8 बजे तक पुलिस थाने में इस दुर्घटना को लेकर किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ।

Published on:
28 Dec 2018 05:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर