
फोटो: पत्रिका
Record Broken Mayra Of Rajasthan: राजस्थान में साल 2025 में मायरे की रस्में सबसे महंगे गिफ्टों और अनोखे अंदाज की वजह से चर्चा का विषय रही। इस साल कई मायरे ऐसे रहे, जिनमें भाई ने बहन के विवाह के अवसर पर दिल खोलकर गिफ्ट दिए। जिसमें सोना, चांदी, नकद, जमीन और वाहन तक शामिल रहे।
नागौर जिले के बेदावड़ी गांव के व्यापारी भाइयों रामलाल और तुलछाराम फड़ौदा ने अपने भांजे इन्द्रराज की शादी में बहन संतोष देवी के लिए 14 करोड़ का मायरा भरा। इसमें 1.31 करोड़ नकद, सवा किलो सोना, 5 किलो चांदी, 80 बीघा खेत की जमीन, 6 प्लॉट और दो बड़े वाहन शामिल थे। इसके अलावा 15 लाख के कपड़े, 13 लाख की लग्जरी कार और 7 लाख का ट्रैक्टर-मय ट्रॉली भी मायरे में शामिल रहा। यह मायरा पूरे मेड़ता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना।
बनाकिया कलां गांव में भाई अपनी बहनों के विवाह पर पारंपरिक तरीके से सजी-धजी बैलगाड़ियों में मायरा लेकर पहुंचे। ढोल, शहनाई और बैंडबाजों के साथ यह दृश्य बेहद आकर्षक रहा। भाईयों ने बहनों को सोना, चांदी, नकद और अन्य उपहार दिए। भेरुजी बावजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ पुष्प वर्षा और ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी भी की गई। आसपास के ग्रामीण और राहगीर इस रंगारंग नजारे को देखने उमड़ पड़े।
मारवाड़ में भाई बहनों के विवाह में दिल खोलकर मायरा भरते हैं। नागौर जिले के जायल-खिंयाला का झाड़ेली गांव इस साल चर्चा में रहा, जब भंवरलाल, रामचंद्र, सुरेश पोटलिया और डॉ. करण ने डेह निवासी श्रेयांश की शादी में 21 करोड़ 11 हजार रुपए का मायरा भरा।
इसमें एक किलो सोना, 15 किलो चांदी, 210 बीघा जमीन, पेट्रोल पंप, अजमेर का भूखंड, 1.51 करोड़ नकद और डेह गांव के 500 परिवार को चांदी के सिक्के शामिल थे। वाहन और कपड़ों समेत कुल मूल्य 21.11 करोड़ रुपए रहा। यह अब तक का सबसे बड़ा मायरा माना गया और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना।
जोधपुर के गारासनी गांव में मायरे की रस्म के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला। भाई हाथी पर सवार होकर मायरा लेकर पहुंचा, तो बहन ने क्रेन की मदद से तिलक किया। मायरे में भाई ने 21 लाख नकद, 10 तोला सोना और एक भूखंड भेंट में दिया। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
अलवर जिले के पावटा के निकट केरली गांव से बहन अपने पति के साथ हेलीकॉप्टर से भाइयों को भात न्यौता भेजने पहुंची। यह आयोजन भांजे कृष्ण कुमार यादव की शादी के लिए किया गया। करीब 20 दिन पहले इसकी सूचना मिलने के बाद परिवार में तैयारियां शुरू हुईं। इस नज़ारे को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग उमड़ पड़े।
Published on:
16 Dec 2025 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
