30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस स्थापना दिवस पर 77 पुलिसकर्मी उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित

-एसपी ने उप विजेती रही नौ महिला पुलिसकर्मियों का भी किया सम्मान-18 पुलिसकर्मी अजमेर में अति उत्तम सेवा चिन्ह से नवाजे गए

2 min read
Google source verification
पुलिस का स्थापना दिवस

राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस रविवार को पुलिस लाइन में मनाया गया। एसपी राममूर्ति जोशी ने परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर कृष्ण कुमार यादव (प्रो आरपीएस) के नेतृत्व में सलामी दी गई।


पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नागौर. राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस रविवार को पुलिस लाइन में मनाया गया। एसपी राममूर्ति जोशी ने परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर कृष्ण कुमार यादव (प्रो आरपीएस) के नेतृत्व में सलामी दी गई। एसपी ने वर्ष 2021-22 के दौरान कर्तव्य निष्ठा व सराहनीय सेवाओं के लिए 77 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया।

दस साल की लगातार बेदाग सेवा पूरी करने पर सीओ ऑफिस में कार्यरत कांस्टेबल विक्रम, विक्रम सिंह, वासुदेव, कोतवाली के हैड कांस्टेबल राम कैलाश, साइबर शाखा के हैड कांस्टेबल मूलाराम, पूनम यादव समेत इन कर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ पिछले महीने मार्च में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में 71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथेलेटिक्स, खो-खो तथा योगा प्रतियोगिता में उप विजेता रही नौ महिला पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र के साथ नकद इनाम से सम्मानित किया गया। एसपी ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से कार्य करते रहने पर ही सम्मान मिलता है। नागौर जिले की पुलिस टीम इसको प्राथमिकता देती है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी को पुलिस दिवस की बधाई दी। नागौर जिले के 18 पुलिस कार्मिकों को रेंज स्तर पर आईजी रुपिंदर सिंघ ने अजमेर पुलिस लाइन में अति उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया।

एसपी जोशी ने एएसपी राजेश मीना, एएसपी ताराचंद, सीओ विनोद कुमार सीपा, सीओ रविंद्र बोथरा, संचित निरीक्षक हरिराम जाखड़, सदर सीआई रूपाराम, कोतवाली सीआई नरेंद्र जाखड़, महिला थाना प्रभारी छीतर सिंह समेत अन्य अफसरों के साथ यहां लगी फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस फोटो प्रदर्शनी में पुलिस के उत्कृष्ट कार्यों को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड के पर्दाफाश समेत अन्य बड़े खुलासे दिखाए गए हैं। इसके पश्चात एसपी ने यहां पौधरोपण कर हरियाली संरक्षण के लिए भी सभी को संकल्पित रहने को कहा।

उत्साह से लबरेज नजर आए

स्थापना दिवस पर शनिवार को पुलिसकर्मियों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए थे। रविवार की सुबह जिलेभर ये स्मृति चिन्ह लेने पुलिसकर्मी तो आए ही कई के साथ परिजन भी थे। सम्मानित होने के बाद उत्साह से लबरेज चेहरे दिखाई दिए। हाथ में प्रशंसा पत्र और सेवा चिन्ह के साथ बधाई देने-लेने का भी सिलसिला चला। एमओबी इंचार्ज जयनारायण समारोह की झलकियां कैमरे में कैद करने में लगे रहे।

इन्होंने संभाली कमान

समारोह की तैयारियों में कई पुलिस अफसर भी जुटे रहे। एएसआई लक्ष्मीनारायण यादव, एएसआई जेठाराम, हैड कांस्टेबल शिवदेवाराम समेत अन्य ने कार्यक्रम की बागडोर संभाली। मोहम्मद शरीफ छीपा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Story Loader