
मेड़ता सिटी. कुलदेवी माताजी के मंदिर दौड़ लगाकर जाता धीरज।
मेड़ता सिटी (नागौर) । "मैं आज तक 5-10 और ज्यादा से ज्यादा 20 किमी तक दौड़ा हूं। लेकिन मन में वो जुनून था कि बस अब लिमिट पूश करनी है। नवरात्र का समय था और एक ख्याल आया कि यही सही मौका है। सुबह 4 बजे उठा गांव में माता रानी के दर्शन किए और बस निकल पड़ा। मां के आशीर्वाद से ऐसा हुआ कि मैंने लिमिट से दोगुनी 40 किमी की दौड़ पूरी की...।'
यह कहना है पांचडोलिया गांव निवासी धीरजसिंह पुत्र पदम सिंह राजपुरोहित का। जो एक धावक है और मैराथन में कई मेडल भी जीते हैं। उन्होंने नवरात्रा के दिनों में अपने गांव से 40 किमी दूर स्थित टूंकलिया गांव में कुलदेवी के मंदिर तक बिना रुके और बिना थके दौड़ पूरी की। धीरज सिंह की इस 'आस्था' वाली मैराथन के बाद गांव के समाजसेवी जालम सिंह राजपुरोहित, रितिक सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, मुकेश सिंह, जयसिंह, करतार सिंह सहित परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर हौसला अफजाई की।
सुबह 4 बजे उठा, 3.15 घंटे में पूरी की दौड़
दौड़ते हुए टूंकलिया स्थित कुलदेवी बीस हस्थ माताजी के मंदिर दर्शन के लिए धीरज सुबह 4 बजे उठा और 5 बजे से दौड़ शुरू की। औसतन 15-17 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ लगाई और 3.15 घंटे में 40 किमी की यह दौड़ पूरी की। धीरज सुबह 8.15 बजे टूंकलिया स्थित कुलदेवी मां के मंदिर पहुंचा और वहां दर्शन कर मन्नत मांगी।
दौड़ की कहानी, धीरज की जुबानी...
आज से करीब एक-डेढ़ साल पहले रनिंग शुरू की थी। पहले सुबह-सुबह जॉगिंग करने जाता था, जिससे दौड़ने की आदत हो गई। फिर मुझे एक-दो मैराथन के बारे में पता चला। मद्रास में ही मैं छोटी-बड़ी मैराथन में भाग लेने लगा। मुझे इसमें रिजल्ट मिलने लगा तो मैंने छोड़ा नहीं और कंटिन्यू किया। मैं 5-10 व ज्यादा से ज्यादा 20 किमी दौड़ा हूं। लेकिन बस फिर मन मैं दौड़ की लिमिट पूश करने का ठान लिया। यहां का क्लाइमेंट अच्छा था और नवरात्र का भी टाइम था तो मैंने कुलदेवी माताजी के 40 किमी (लिमिट से दोगुना) अधिक दौड़ने का निर्णय लिया।
मैराथन में जीते हैं कई मेडल
दरअसल, पांचडोलिया निवासी धीरज अभी चेन्नई में अध्यनरत है। पिछले एक-डेढ़ साल से मैराथन में भाग ले रहा है और महाराष्ट्र के पुना और तमिलनाडु के चेन्नई में कई मैराथन में भाग लेकर गोल्ड, ब्रोंज सहित कई मेडल और ट्रॉफी भी अपने नाम की है।
Published on:
27 Mar 2023 12:58 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
