30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजमार्ग का सुहाना सफर बना दुविधा का दर्द

- गड्ढों में तब्दील हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग -58- करीब तीन साल पहले बीच सड़क में खाई खोदकर छोड़ी - चकढाणी बस स्टेण्ड पर करीब एक किलोमीटर तक गड्ढों की भरमार

3 min read
Google source verification
राजमार्ग का सुहाना सफर बना दुविधा का दर्द

कुचेरा. राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चकढाणी बस स्टेण्ड पर डिवाइडर के लिए खोदकर छोड़ी सड़क।

कुचेरा (नागौर). क्षेत्र से निकल रहे नागौर- अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर सफर सुविधाजनक होने की जगह दुविधाभरा होने लगा है। राजमार्ग पर हुए गहरे गड्ढे वाहनचालकों को दर्द दे रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदकर बैठे हैं। संबन्धित विभाग व टोल कम्पनी केवल टोल वसूली को ही अपना दायित्व समझ पिछले साढ़े पांच साल से टोल वसूली में जुटी है। राष्ट्रीय राजमार्ग -58 पूर्व में एनएच 89 था। यहां स्थित चकढाणी बस स्टेण्ड पर डिवाइडर के लिए करीब तीन साल पहले बीच सड़क में खाई खोदकर छोड़ दी गई। उसके बाद वापस किसी ने सुध नहीं ली। बारिश के मौसम में यहां पानी भरने से इस खाई व आसपास की सड़क पर दो से तीन फिट गहरे गड्ढे हो गए हैं। लेकिन पीडब्लूडी विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है। इससे यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं।

अपंग हो रहे युवा

चकढाणी बस स्टेण्ड पर बने गड्ढे वाहनचालकों, यात्रियों व उनके परिवारों को कभी नहीं भूल पाने वाला दर्द दे रहे हैं। रात के अंधेरे में सामने से आ रहे बड़े वाहन की रोशनी में गड्ढे नहीं दिख पाने से दुपहिया व छोटे वाहन इनमें गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इससे कई परिवारों के चिराग अपंग तो कई गंभीर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन गड्ढों के कारण हर महीने औसतन 15 से 20 मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
टोल चुकाने के बावजूद जेब ढीली
राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़े गहरे गड्ढों के कारण बड़े वाहनों भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। बस, ट्रक, ट्रेलर, जीप, टेक्सी आदि वाहनों के मालिकों को निर्धारित टोल चुकाने के बावजूद टूटफूट की भरपाई अपनी जेब से करनी पड़ती है।

नींद उड़ा रहे धमाके

यही नहीं बस स्टेण्ड के दोनों तरफ चकढाणी व बिचपुड़ी में सड़क निर्माण व पेचवर्क कार्य अधूरा छोड़ देने से सड़क ऊंचाई में करीब 6 इंच का फर्क है। इससे वाहनों के पहिए गिरने से होने वाले धमाकों से आसपास बने मकानों मे रहने वालों की नींद उड़ जाती है।
यहां क्षतिग्रस्त डिवाइडर
राजमार्ग स्थित बुटाटी बस स्टेण्ड पर डिवाइडर तो बना दिया, लेकिन कमजोर व अधूरे बने डिवाइडर से वाहन टकराने से वह क्षतिग्रस्त हो गया। क्षतिग्रस्त डिवाइडर इनदिनों हादसों को निमंत्रण दे रहा है। डिवाइडर के कारण सड़क के दोनों ओर जगह कम रहने से भीड़ होने पर यहां कभी भी बड़ा हादसा घट सकता है।

रेण पुलिए का लम्बा खिंच रहा इन्तजार

इसी राजमार्ग पर रेण रेलवे क्रोसिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज नहीं बनने व सड़क में पड़े गहरे गड्ढों के कारण भी वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। डबल लाइन के कारण ट्रेनों का आवागमन बढ़ गया है. इससे लम्बे समय तक फाटक बन्द रहने से लगने वाली वाहनों की लम्बी कतारें वाहन चालकों व यात्रियों के लिए परेशानी बन रही है।
इनका कहना है

राष्ट्रीय राजमार्ग 58 स्थित चकढाणी बस स्टेण्ड पर पड़े गहरे गड्ढे आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं। प्रशासन को राजमार्ग की सुध लेकर शीघ्र ही इसे ठीक करना चाहिए।
शिवलाल राड़, दुकानदार।

राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सड़क में गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे मोटरसाइकिल व अन्य छोटे वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं। गड्ढों में गिरने से बड़े वाहनों में भी नुकसान होता है।
सुनील बिश्नोई, दुकानदार

गहरे गड्ढों से वाहन चालक, यात्री व ग्रामीण परेशान है। बुटाटी धाम आने वाले जातरुओं सहित दुपहिया वाहनचालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे ।
राजेश लामरोड़, वाहन चालक

इनका कहना है
एन एच 58 में नागौर की ओर से दुबारा काम शुरू किया है। अभी ईनाणा बायपास का कार्य चल रहा है। उसके बाद मूण्डवा बायपास और फिर चकढाणी बस स्टेण्ड पर काम होगा। जल्दी ही राजमार्ग को ठीक कर दिया जाएगा। रेण ओवरब्रिज से संबंधी सभी परमिशन मिल गई है। गत 2 अक्टूबर को फाइल कास्ट की थी। कास्ट होने के 28 दिन बाद फाइल टेस्ट होती है, 30 अक्टूबर को फाइल टेस्ट करके शीघ्र ही ओवरब्रिज का काम शुरू करवा देंगे।
वेदप्रकाश शर्मा, एक्सईएन, पीडब्लूडी, एनएच सेक्शन, अजमेर।

Story Loader