नागौर

स्कूल आया और पेट्रोल छिड़कर लगा ली आग… लोगों ने बचाया, हालत गंभीर

नागौर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एओ के पद पर था कार्यरत, गंभीर रूप से झुलसा, कारणों का खुलासा नहीं

less than 1 minute read

मकराना। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवारत एओ ने सोमवार को स्कूल परिसर में अपने पर पेट्रोल छिड़कर खुद को आग लगाते हुए आत्महत्या का प्रयास किया। लोगों द्वारा उसे तत्काल उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार रामअवतार शर्मा 58 पुत्र श्रीकिशन शर्मा सोमवार को सुबह करीब 8.30 बजे प्लास्टिक की एक बोतल में पेट्रोेल लिए स्कूल पहुंचा और अपने ऊपर उड़ेल कर स्वयं को आग लगा ली। एओ को आग की लपटों से घिरा देखकर वहां साफ सफाई करने वाला एक कर्मचारी जोर-जोर से चिल्लाते हुए स्कूल परिसर से बाहर भागा। जिस पर उधर से गुजर रहे लोग घटना स्थल पहुंचे, तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। लोगों ने तत्काल मोटरसाइकिल पर उसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजनों सहित पुलिस चिकित्सालय पहुंची। समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर किसी प्रकार से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। उधर पुलिस प्रारम्भिक जांच के तहत स्कूल के कर्मचारियों सहित लोगों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। एओ पद पर कार्यरत रामअवतार के चार पुत्रियां हैं। जिसमें से दो की शादी हो चुकी है एवं दो की शादी की जानी है।

Published on:
30 Jun 2025 08:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर