19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नगर परिषद बनने को तैयार कुचामन

प्रदेश में पट्टे बनाने में अव्वल

3 min read
Google source verification

नागौर

image

Suresh Vyas

Jan 20, 2022

Kuchaman City

Kuchaman City

कुचामनसिटी. नगर परिषद बनने को तैयार कुचामन नगर पालिका प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे जारी करने के मामले में प्रदेश में सबसे अव्वल है। अभियान के तहत प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं में सर्वाधिक पट्टे कुचामन पालिका क्षेत्र में जारी किए गए हैं। आयुक्त श्रवणराम चौधरी के पास नागौर नगर परिषद के साथ कुचामन का अतिरिक्त चार्ज होने के बावजूद कुचामन में सर्वाधिक पट्टे जारी हुए हैं। प्रदेश में नए जिले की दौड़ में सबसे आगे शामिल कुचामन शहर का तीव्र गति से विकास हो रहा है। करीब दो माह पहले तक प्रदेश की नगर पालिकाओं में सर्वाधिक पट्टे जारी करने में कोटपूतली पहले स्थान पर थी और कुचामन का दूसरा स्थान था। इसके बाद कुचामन नगर पालिका ने पहले स्थान पर आने के लिए कृषि भूमि पर नए आबादी क्षेत्रों की पत्रावलियां तैयार करवा कर उनके पट्टे जारी किए गए। जयपुर जिले की कोटपूतली नगर पालिका में जहां 18 नवम्बर तक सर्वाधिक 1125 पट्टे जारी किए गए थे, वहीं कुचामन में 641 पट्टे जारी किए जा गए थे। इसके बाद दो माह में कुचामन नगर पालिका में सर्वाधिक पट्टे जारी करते हुए यह आंकड़ा पांच गुणा बढ़ गया।
शहर का विस्तार है मुख्य कारण
प्रदेश की सभी निकायों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन कुचामन नगर पालिका में सर्वाधिक पट्टे बनने का मुख्य कारण है शहर का विस्तार। शहर में पिछले दस सालों में सौ से अधिक नई कॉलोनियां विकसित हुई है। इसके अलावा कृषि भूमि पर भी नया आबादी क्षेत्र बनने से शहर का विकास हुआ है।
यूं आए नंबर वन
आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने बताया कि नगर पालिका की ओर से सभी 45 वार्डों में सात नई कॉलोनियों के ले आउट प्लान स्वीकृत किए गए हैं। शिविरों में कृषि भूमि नियमन के 1847 पट्टे, स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत 248 पट्टे, 69 ए के अंतर्गत 409 पट्टे, इडब्ल्यूएस/एलआईजी के तहत 459 पट्टे, 116 अपंजीकृत पट्टों को पुनर्वेध किया गया है। शिविरों में जारी पट्टों से नगर पालिका को अब तक करीब 3 करोड़ रुपए की राजस्व आय हुई है।
परिषद बनाने की तैयारियां शुरू
कुचामन नगर पालिका को नगर परिषद बनाने के लिए भी विभागीय तैयारियां शुरू की जा चुकी है। पिछले दिनों स्वायत्त शासन विभाग के पत्र के जवाब में जिला कलक्टर नागौर ने स्वायत्त शासन विभाग को पत्र भेजकर कुचामन नगर पालिका में पेराफेरी क्षेत्र शामिल करने के बाद यहां की जनसंख्या करीब डेढ लाख बताते हुए इसे नगर परिषद का दर्जा देने की जानकारी दी है। इस मामले में नगर पालिका की ओर से भी रिंगरोड क्षेत्र और पालिका क्षेत्र से जुड़े गांवों को शामिल कर परिषद का प्रस्ताव भिजवाया गया था। जिला कलक्टर की ओर से भिजवाए गए इस पत्र के बाद अब संभव है कि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से आगामी दिनों में कुचामन नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा दे दिया जाए। गौरतलब है कि कुचामन नगर पालिका को परिषद बनाने के लिए विधायक महेन्द्र चौधरी प्रयासरत हैं और उन्होंने इस संदर्भ में निकाय विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
नई सुविधाओं से बढ़ा रुझान
शहर में पिछले दिनों नगर पालिका की ओर से नवीन बस स्टैण्ड का निर्माण कराए जाने के साथ ही पदमपुरा बायपास, पांचवा लिंक रोड व रिंग रोड प्रॉजेक्ट से शहर के विकास को गति मिली है। हालांकि शहर का मुख्य विस्तार दक्षिण क्षेत्र में हो रहा है। इसका मुख्य कारण है कि नवीन बस स्टैण्ड व नए सरकारी दफ्तर भी शहर के दक्षिणी हिस्से में खुलवाए जा रहे हैं। जिससे शहर के दक्षिणी हिस्से में कॉलोनियों का विस्तार अधिक हुआ है।
इनका कहना
उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के निर्देशों पर कुचामन नगर पालिका को प्रदेश में अव्वल बनाने के लिए यहां सर्वाधिक पट्टे वितरित कर आमजन को राहत पहुंचाई गई है। नगर परिषद बनाना सरकार के स्तर का मामला है। हां, इसके लिए आवश्यक पत्राचार किया जा रहा है।- श्रवणराम चौधरी, आयुक्त, नगर पालिका, कुचामन

कुचामन नगर पालिका को प्रदेश में अव्वल बनाने के लिए पालिका के कांग्रेस बोर्ड और कार्मिकों ने अच्छी मेहनत की है। जिससे आमजन को भी फायदा हुआ है। नगर परिषद को लेकर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई करवाई जा रही है। - महेन्द्र चौधरी, उपमुख्य सचेतक, राजस्थान