
Nagaur News: विवाहिता से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी भाई-बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट देकर बताया कि करीब नौ माह पहले जानादेसर निवासी भानुप्रताप से उसकी इंस्टाग्राम पर चेटिंग हुई। बाद में आरोपी ने कहा घर से बाहर आओ वरना में घर आ जाऊंगा। इससे वह हर गई और एक होटल पर पहुंची। वहां आरोपी भानुप्रताप ने उससे अवैध संबंध स्थापित कर फोटो खींच लिए।
बाद में भानुप्रताप व उसकी बहन रेखा ने 17 अक्टूबर 2024 को व्हाट्सऐप कॉल करके कहा कि घर से बाहर निकल वरना हम लोग घर पहुंच जाएंगे। बद्नामी के डर से वह 18 अक्टूबर को एक जगह पहुंची। तब भानुप्रताप वहां आया और उसका मोबाइल व आभूषण छीन लिए तथा कोर्ट में उसके हस्ताक्षर करवा लिए। उसके 15 दिन बाद दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी उसे बिहार तथा अपने गांव जानादेसर भी ले गया।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वो 6 अप्रैल को किसी तरह वहां से निकली और नागौर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Published on:
11 Apr 2025 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
