
MP बनने के बाद हनुमान बेनीवाल दी आंदोलन की चेतावनी, मुख्य सचिव को लिखा पत्र
नागौर
नागौर के नवनिर्वाचित सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर से आंदोलन की राह पकड़ने के मूड में हैं। दरअसल, शहर की खस्ताहाल सड़कों, सीवरेज व पेयजल संबंधी तथा अन्य समस्याओं से आमजन परेशान है। जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामने में बेनीवाल ने मुख्य सचिव एवं नागौर जिला कलक्टर को पत्र लिखकर चेता दिया है। साथ ही ये भी कहा है कि यदि प्रशासन अब भी गंभीर नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा।
इस मामले में बेनीवाल ने मंगलवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और नागौर जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव को पत्र लिखकर नागौर के मानसर व बीकानेर रोड पर निर्माणधीन ओवरब्रिज का अधूरा काम शीघ्रता से शुरू कराने के लिए कहा है। सांसद ने हाल ही में हुए आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि आॅटो रिक्शा यूनियन ने आंदोलन किया था, जनप्रतिनिधियों ने शासन का ध्यान आकर्षित किया, इसके बावजूद काम शुरू करने को लेकर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने दूरभाष पर भी मुख्य सचिव और नागौर जिला कलक्टर को ओवर ब्रिज का कार्य शुरू करने को लेकर अवगत करवाया है। अधिकारियों को चेताया है कि काम को लेकर गंभीरता नहीं बरतने पर आंदोलन किया जाएगा।
सभी का मिल रहा समर्थन
प्रशासन की लापरवाही से नाराज नाराज आॅटोरिक्शा चालक यूनियन तथा व्यापार मंडल संस्थान की ओर से दी गई चक्काजाम आंदोलन की चेतावनी के बाद शहरवासी एवं जनप्रतिनिधि भी उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं। नागौर से नवनिर्वाचित सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्य सचिव एवं नागौर जिला कलक्टर को पत्र लिखकर शहर के दोनों आरओबी का काम शुरू करवाने, शहर की टूटी सड़कों का निर्माण करवाने के लिए कहा है।
जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही
उधर, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी देने वाले संगठनों ने मंगलवार को शहर में मुनादी करवाकर 30 मई को नागौर बंद में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। पूरा शहर खुदा होने तथा सीवरेज व पेयजल लाइन बिछाने वाले ठेकेदारों की मनमानी से परेशान शहरवासियों ने भी आंदोलन को समर्थन देने की बात कही है। हालांकि इन सब के बावजूद जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही है।
Updated on:
29 May 2019 02:41 pm
Published on:
29 May 2019 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
