18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्विस गन से चली गोली बन गई एयर फोर्स जवान का काल

महेश बुगालिया पंचतत्व में विलीन, छोटे भाई विकास ने दी मुखाग्नि

2 min read
Google source verification
Funeral of Air Force Jawan

एयर फोर्स जवान का अंतिम संस्‍कार

परबतसर . परबतसर तहसील के ग्राम पंचायत नेणीया गांव के महेश बुगालिया की ड्यूटी के दौरान सर्विस गन से गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एयरफोर्स (Air Force) के LAC (लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन) बुगालिया चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 31 में तैनात थे। घटना की सूचना मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी चंडीगढ़ पहुंचे।

भारत माता के जयकारों और देशभक्ति गीतों के साथ शव उनके पैतृक गांव नेणिया पहुंच गया। जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

नैणिया गांव निवासी महेश (24) पुत्र नंदाराम बुगालिया एयरफोर्स में LAC (लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन) के पद पर कार्यरत थे। पांच साल से उनकी तैनाती चंडीगढ़ में थी। रोज की तरह बुधवार को भी एयरफोर्स के कैंपस में ही तैनात थे। वो चिनूक हेलिकॉप्टर की टेक्नीकल विंग में काम करते थे। बताया गया है कि इस दौरान बुधवार सुबह सर्विस गन से गोली लगने से मौत हो गई . फायर की आवाज सुनते ही स्टाफ के लोग दौड़े, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। LAC (लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन) महेश बुगालिया अविवाहित थे। उनके माता और पिता इचलकरंजी रहते हैं ।

महेश बुगालिया के एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई भी है । अप्रैल में ही उनकी सगाई हुई थी। फिलहाल शव के पोस्टमार्टम के बाद मृग दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को महेश बुगालिया का सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव नेणीया में अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि जवान का उनके घर से 1 किलोमीटर दूर निजी खेत मे अंतिम संस्कार किया गया. जहां हजारों की संख्या में उमड़े लोग भारत माता की जय ओर महेश बुगालिया अमर रहे के जयकारे लगा रहे थे । जयपुर आई एयरफोर्स की 20 जवानों की टुकड़ी ने 30 फायर कर सम्मान देकर अंतिम विदाई दी । इस मौके पर परबतसर विधायक रामनिवास गावडिया, उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट, परबतसर थानाधिकारी रुपाराम चौधरी उपस्थित रहे ।