
आनंदपाल की छोटी बेटी योगिता सिंह शनिवार शाम को फिर मीडिया के सामने आई। योगिता का कहना था कि उसके पिता के एनकाउंटर की सीबीआई जांच होनी चाहिए। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा दाह संस्कार में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने, बड़ी बहन चरणजीत सिंह चौहान उर्फ चीनू के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने और दाह संस्कार में लोगों को आने से रोकने की कोशिशों पर लगाम लगाने, कुर्क की गई सम्पत्ति वापस लौटाने की मांग की। सात दिन से शव रखा होने के सवाल पर योगिता का कहना था कि शरीर को सुरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी है। शरीर से सक्रमण फैलने की बात पर योगिता ने कहा कि जब हमें न्याय नहीं मिलेगा तो संक्रमण स्वत: ही फैलेगा।
नागौर. आनंदपाल फरारी प्रकरण में आरोपित आनंदपाल की बड़ी बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चीनू को दुबई से लौटने पर पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। गौरतलब है कि 3 सितम्बर 2015 को आनंदपाल को भगाने के मामले में उसकी बड़ी बेटी चीनू को भी आरोपित बनाया गया है। शायद यही कारण है कि आनंदपाल की मौत के सात दिन बाद भी चीनू दुबई में है। हालांकि परिजनों ने चीनू के नहीं पहुंचने के कारण शनिवार को शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। संभवतया वह रविवार को सांवराद पहुंच सकती है। यह भी संभव है पुलिस उसके यहां आते ही उसे गिरफ्तार कर ले।
अभी दुबई में ही है चीनू
इंजीनियरिंग की पढाई कर रही चीनू एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो में कथित रूप से यह कह रही है कि अगर वह भारत आएगी तो उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। परिजनों की याचिका पर न्यायालय के आदेश पर चूरू के भरतिया अस्पताल में उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन के अनुसार शव का दुबारा पोस्टमोर्टम होने के बाद पुलिस ने शनिवार सुबह आनंदपाल का शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि शनिवार को अन्त्येष्टि नहीं हो पाई। आनंदपाल का परिवार चाहता है कि आनंदपाल की बड़ी बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चीनू व उसके भाई भी अन्त्येष्टि में शामिल हो।
पुलिस छावनी बना सांवराद
हालांकि आनंदपाल फरारी प्रकरण में हाई अजमेर सिक्योरिटी जेल में बंद विक्की उर्फ वीरेन्द्रपाल व गट्टू उर्फ देवेन्द्र सिंह की याचिका परबतसर एसीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी है। शव की अन्त्येष्टि के लिए सांवराद के ग्रामीणों समेत आनंदपाल के रिश्तेदार व अन्य लोग पहले से ही सांवराद में मौजूद है। अंतिम संस्कार के समय कानून व्यवस्था बिगड़े नहीं, इसको लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि परिजनों द्वारा शव लेने के बाद पुलिस ने कुछ राहत की सांस ली है। लेकिन अंतिम संस्कार होने तक पुलिस बल तैनात रहेगा।
Published on:
01 Jul 2017 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
