
ladnun news
लाडनूं. स्थानीय रेलवे ओवर ब्रिज के पास स्थित सांसी बस्ती की एक महिला ने अपनी बच्ची से हुयी घरेलू कहासुनी के पश्चात क्रोध में आकर घर पर ही अपने ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली जिससे वह बुरी तरह जल गयी चिल्लाने पर परिवार व आसपास के लोगो को पता चला जिसे आनन फानन में उसे उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहा उसका प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह पीडिता शांति की उपचार के दौरान ही मौत हो गयी।
परवीना व निशा युवा लेखक स मेलन में होगी शामिल
लाडऩूं. नगर की युवा कवयित्री व शिक्षिका परवीना भाटी निशा इनाणिया आगामी 14 व 15 अक्टूबर 2019 को सालासर (चूरू) में भारत सरकार की साहित्य अकादमी,नई दिल्ली व मरुदेश संस्थान सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले युवा लेखक स मेलन में शामिल होगी। आयोजन के क्षेत्रीय संयोजक साहित्यकार घनश्याम नाथ कच्छावा ने बताया कि समारोह के पहले सत्र में परवीना भाटी व तीसरे सत्र में निशा इनाणिया राजस्थानी भाषा मे कविता पाठ करेगी।इनके अतिरिक्त नगर के युवा लेखक दीक्षांत हिन्दुस्तानी को भी आयोजन में सहभागिता हेतु आमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न साहित्यकार शिरकत करेंगे।
Published on:
10 Oct 2019 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
