22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…आश्रहीन, असहाय लावारिसों को आश्रय देने में लगा अपना घर आश्रम

आश्रयहीन, असहाय लावारिसों से पीडि़त मुक्त राजस्थान अभियान के तहत अपना घर आश्रम की ओर से अभियान शुरू करने का उद्देश्य ऐसे लोगों पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने का लक्ष्य है। यह जानकारी अभियान के संभाग प्रभारी नरेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को पुर्नवास गृह में प्रेसवाता के दौरान दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaur news

Apna Ghar Ashram started providing shelter to the destitute and abandoned people.

नागौर. आश्रयहीन, असहाय लावारिसों से पीडि़त मुक्त राजस्थान अभियान के तहत अपना घर आश्रम की ओर से अभियान शुरू करने का उद्देश्य ऐसे लोगों पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने का लक्ष्य है। यह जानकारी अभियान के संभाग प्रभारी नरेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को पुर्नवास गृह में प्रेसवाता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके पीछे प्रमुख कारण है कि ऐसे आश्रयहीन लोगों को भोजन से लेकर दवा और आवास की व्यवस्था कर इनको एक बेहतर जीवन देना है। ताकि यह अपने को उपेक्षित महसूस न कर सकें। इसके लिए नागौर जिला क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर आश्रम की ओर से संचालित एम्बुलेंस दिन भर भ्रमण करेगी। ऐसे लोगों के मिलने पर आम नागरिक भी संस्था के हैल्पलाइन नंबर 8764396814, 9950737673, 9314440570 पर दी जा सकती है। इसके अलावा स्थानीय पुर्नवास प्रभारी के मोबाइल नंबर 8890223079 पर भी इसकी जानकारी दी जा सकती है। जानकारी मिलने पर इनको एम्बुलेंस इनको आकर ले जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक किसानाराम लोल ने कहा कि वृद्धों के लिए विभाग की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया रहा है। इसका उद्देश्य नि:शक्तजन एवं वृद्धों को योजना के माध्यम से लाभान्वित करना है। इस दौरान शक्तिनारायण माथुर, अपना घर आश्रम के के अजमेर कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार अजमेरा एवं बनवारीलाल शर्मा आदि मौज्ूाद थे।