scriptप्रेरित संत ने सर्जिकल वार्ड का किया कायाकल्प | Apostle saint rejuvenated the surgical ward | Patrika News
नागौर

प्रेरित संत ने सर्जिकल वार्ड का किया कायाकल्प

Nagaur.जेएलएन के सर्जिकल वार्ड को संत भागीरथराम ने कराया सज्जित

नागौरJul 18, 2021 / 09:23 pm

Sharad Shukla

Apostle saint rejuvenated the surgical ward

Nagaur. ADM Manoj Kumar and Sant Bhagirathram inaugurating the surgical ward of JLN

नागौर. जिला मुख्यालय के राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड का कायाकल्प कर दिया गया। यह कार्य रामद्वारा के महंत भागीरथराम शास्त्री के सौजन्य से हुआ। शास्त्री की ओर से वार्ड का रंग-रोगन, मरम्मत आदि के साथ नए गद्दे आदि लगवा दिए गए। इससे वार्ड अब चमकता हुआ नजर आने लगा है। वार्ड का रविवार को लोकार्पण किया गया। लोकार्पण एडीएम मनोज कुमार ने किया। साथ में संत मुमुक्षराम, संत गोविंदराम भी प्रमुख रूप से थे। संत भागीरथराम ने कहा कि कोविड टीका लगवाने के लिए जेएलएन जाने के दौरान किसी इसकी चर्चा की तो वह इसके लिए तुरन्त तैयार हो गए। पीएमओ शंकरलाल ने इसके लिए आभार जताया। इस मौके पर संत मोहनराम, संत बनाराम, संत हीरादास, उपनियंत्रक डॉ. अनिल पुरोहित, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. महेश पंवार, डॉ. विजय चौधरी, डॉ. सुखाराम बारुपाल, डॉ. महिपाल चौधरी, डॉ. विकास मिर्धा, संतोष कुमार, प्रेमसुख डुकिया, भंवरलाल बारोडिय़ा, नेमीचंद वैष्णव, बिरदीचंद मोहनपुरिय, सहदेव चौधरी आदि मौजूद थे।
वार्ड में स्वास्थ्य कार्यों का निरीक्षण
नागौर. दिल्ली दरवाजा स्थित इस्माइलपुरा में यूपीएचसी दवेनगर के पीएचएम ताराचन्द व सीएचओ तरुण पंवार ने वार्ड में निरीक्षण किया। वार्ड में गर्भवती महिला, जीरो से दो वर्ष तक के बच्चों आदि कार्यों की जांच की। इस दौरान अखिल राजस्थान महिला एवं बालविकास संयुक्त कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष किशन कंवर, कार्यकर्ता सौभाग्य शर्मा, जिला प्रभारी खुमाराम सिंवर, महेन्द्रसिंह व कोविड सहायक सुमन आदि थीं।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो