
नागौर. रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में आने वाले नागौर जिले चार स्टेशनों पर आठ लिफ्ट लगाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुए रेलवे बोर्ड ने जोधपुर मंडल के नागौर जिले के डेगाना, डीडवाना, मेड़ता रोड और रेण रेलवे स्टेशनों पर दो-दो लिफ्ट लगाने की स्वीकृति जारी की है। उन्होंने बताया कि मेड़ता, रेण व डेगाना रेलवे स्टेशन के लिए सांसद दीया कुमारी व डीडवाना के लिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पुरजोर मांग थी और इसके लिए वे प्रयासरत थे। इनकी स्वीकृति करवाने पर डीआरएम ने सांसदों का आभार जताया है।
रेण में लकवाग्रस्त रोगियों को मिलेगी राहत
डीआरएम पांडेय ने बताया कि इन स्टेशनों पर लिफ्ट लगने से दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। पांडेय ने बताया कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण रेण रेलवे स्टेशन है, जहां बुटाटी धाम जाने के लिए देशभर से लकवा रोगी पहुंचते हैं तथा उन्हें एक से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब वहां लिफ्ट लग जाने से लकवा रोगियों और उनके परिजनों को भी राहत मिल सकेंगी।
डीआरएम ने बताया कि रेण स्टेशन पर आने वाले लकवा रोगियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन ने हर संभव प्रयास किए हैं और अब दो लिफ्ट की स्थापना से यात्री सुविधा में और वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि मंडल के जोधपुर, जैसलमेर और पाली रेलवे स्टेशनों पर नई लिफ्ट व एस्केलेटर लगाने का कार्य इन स्टेशनों के पुनर्विकास परियोजना में शामिल है।
दिव्यांग और बुजुर्ग रेल यात्रियों को मिलेगी राहत
रेल प्रशासन हमेशा अपने यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए सजग रहता है । इन प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नई लिफ्ट लगने से दिव्यांग और बुजुर्ग रेल यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आवागमन में सुविधा मिलेगी।
- गीतिका पांडेय, डीआरएम, जोधपुर
Published on:
08 Nov 2022 08:39 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
