1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव 2023: नागौर जिला : भाजपा 4, कांग्रेस 4, एक आरएलपी व एक निर्दलीय बने विधायक

नागौर से हरेन्द्र मिर्धा व खींवसर से हनुमान बेनीवाल चुनाव जीते - नागौर से भाजपा की ज्योति मिर्धा व खींवसर से रेंवतराम डागा हारे

less than 1 minute read
Google source verification
विधानसभा चुनाव 2023: नागौर जिला  :  भाजपा  4, कांग्रेस 4, एक आरएलपी व एक निर्दलीय बने विधायक

विजेता प्रत्याशी

नागौर. सोलहवीं विधानसभा के लिए 25 नवम्बर को हुए आमचुनाव के तहत नागौर जिले की दस विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान की रविवार को मतगणना हुई। नागौर जिला मुख्यालय के मिर्धा महाविद्यालय और माडीबाई महिला महाविद्यालय में मतगणना हुई। जिले की दस सीटों पर कुल 81 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रही। पांच सीटों की मतगणना मिर्धा महाविद्यालय में तथा पांच सीटों की मतगणना कन्या महाविद्यालय में हुई। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को लेकर स्थापित मतगणना कक्ष में 14 टेबल लगाई गई थी। सुबह जल्दी ही लोग मतगणना स्थल की ओर पहुंचना शुरू हो गए। दिन चढ़ने के साथ ही मतगणना स्थल के बाहर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। परिणाम आने के साथ ही कार्यकर्ता व समर्थक ढोल धमाकों के झूमने लगे।

इनके सिर बंधा जीत का सेहरा

दोपहर बाद आए चुनाव परिणाम में 4 सीट पर भाजपा, 4 पर कांग्रसे , एक पर आरएलपी व एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की। लाडनूं से कांग्रेस के मुकेश भाकर, जायल से भाजपा की मंजू बाघमार, नागौर से कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा, खींवसर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल, मेड़ता से भाजपा के लक्ष्मणराम मेघवाल, डेगाना से भाजपा के अजय सिंह किलक,मकराना से कांग्रेस के जाकिर हुसैन गैसावत, परबतसर से कांग्रेस के रामनिवास गावडि़या, नावां से भाजपा के विजय सिंह चौधरी ने जीत हासिल की। जबकि डीडवाना युनुस खान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चेतन डूडी को हराया।