19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच हजार वर्ग फीट के इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी

-कांकरिया विद्यालय में बने इस स्टेडियम को प्रायोगिक तौर पर खोला गया -इंडोर स्टेडियम में चार शानदार कोर्ट बनाए गए हैं

less than 1 minute read
Google source verification
  पांच हजार वर्ग फीट के इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करेंगे बैडमिंटन खिलाड़ी

नागौर. कांकरिया विद्यालय में बने इंडोर स्टेडियम में मौजूद पदाधिकारी

नागौर शहरवासियों को अंतरराष्ट्रीय मानक की खेल सुविधा कांकरिया स्कूल में बनाए गए पांच हजार वर्गफुट के इंडोर स्टेडियम में मिलेगी। स्टेडियम को परीक्षण के तौर पर खिलाडियों के लिए शनिवार को खोला गया। यहां बैंडमिंटन के चार शानदार कोर्ट बनाए गए हैं। अब परीक्षण के तौर पर बैंडमिंटन खिलाडी यहां नियमित अभ्यास करेंगे। परीक्षण दो दिन चलेगा। इस कैंपस में इंडोर स्टेडियम सहित अनेक खेलों के लिए अलग -अलग विंग सहित ई लाइब्रेरी आदि का निर्माण गत तीन साल से जारी है। इसका निर्माण कांकरिया स्कूल के पूर्व विद्यार्थी मंच के तत्वावधान में भामाशाहों के सहयोग से किया जा रहा है। स्टेडियम का निर्माण गुजरात के आणंद निवासी श्यामसुंदर राठी ने पिता बालाराम राठी की स्मृति में कराया है। भामाशाह के परिजनों बृजलता, शैलेश व शिल्पा राठी का भी इसमें सहयोग रहा।

समिति के अध्यक्ष सेवानिवृ्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि 5 हजार वर्गपफुट में बना इस इंडोर स्टेडियम में हाईब्रिड कोर्ट है, जिसमें नीचे 100 मिलीमीटर तक मैपल लकडी लगाई गई है इस पर साढे 4 मिलीमीटर पीवीसी शीट बीडब्ल्यूएफ की ओर से प्रमाणितशुदा है। उन्होंने बताया कि यहां एक स्कैवेश कोर्ट, दो टेबल टेनिस कोर्ट, एक स्नूकर-बिलियड का कोर्ट भी बनाया गया है। यहां खिलाडियों के लिए सभी सुविधाएं की गई है। इंडोर स्टेडियम का औपचारिक उदघाटन 16 दिसंबर को कराने की संभावना जताई गई है। स्टेडियम खिलाडियों के लिए सुबह साढे 5 से 8 बजे तक व शाम को 4 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। इस अवसर पर समाजसेवी माधवदास मोदी, अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा, सुखदेव सिंह चारण, विजयशंकर अग्रवाल , डा बीएल भूतडा, विनेश शर्मा, डा अमित राठी व प्राचार्य शंकरलाल शर्मा सहित कई खिलाडी मौजूद थे।