
bandoli
मेड़ता सिटी. आज घांची समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में उप डाकपाल सत्यरानारायण भाटी की दो पुत्रियों का विवाह होगा। इसको लेकर के दोनों लड़कियों को घोड़ी पर बैठाकर बंदोली निकाली गई। दोनों पुत्रियों की एकसाथ बंदोली निकलते देखी समाज के लोगों ने बंदोली का स्वागत किया।
घांची समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक ही दिन परिणय सूत्र में बंधने वाली मनीषा तथा अंकिता दोनों बहनों की घोड़ी पर बैठाकर शहर के प्रमुख मार्गो से बंदोली निकाली गई। मेड़ता घांची समाज में पहली बार लड़कियों की घोड़ी पर बंदोली निकलने पर जगह-जगह समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर बंदोली का स्वागत किया। लड़कियों के पिता उप डाकपाल भाटी ने बताया कि लड़के व लड़कियों को बिना भेदभाव के उच्च शिक्षा दिलाए जाने सहित सभी संस्कार भी समानता के साथ संपन्न होने चाहिए। उल्लेखनीय है कि समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 31 जोड़ो का विवाह होगा।
रक्तदान के लिए युवाओं में उत्साह
जिलिया. हिन्दू विचारक मंच के सहयोग से कस्बे के मुख्य सदर बाजार के जैन भवन में शनिवार को शिविर लगाकर रक् तदान किया गया।
मंच के सहयोग से सुबह सवा नौ बजे बजरंग जांगीङ जिलिया व सुनिल गुर्जर आसपुरा की स्मृति में लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के तत्वावधान में जिलिया के जैन भवन में रक्तदान शिविर शुरू हुआ। शिविर में संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने 161 यूनिट एवं बागङ ब्लड बैंक डीडवाना की टीम ने ९० यूनिट रक्त संग्रहित किया। रामेश्वर जांगीड़, छितरराम गुर्जर, जिलिया पूर्व सरपंच जयकुमार जैन, पुरणमल शर्मा, पंडित भगवती प्रसाद शर्मा, केशाराम रणवां, कलब संरक्षक पवन जैन, हनुमान गुर्जर, राजुसिंह राठौङ ने किया। पुलिस उपअधीक्षक नगाराम चौधरी ने रक्तदाताओं को हेलमेट देने की योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से युवा अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे। क्लब अध्यक्ष राम काबरा ने आभार व्यक्त किया। युवा कार्यकर्ता राहुल जैन, देवेन्द्र सिंह राठौङ ने कहा कि दोनों भाइयों की याद में प्रति वर्ष रक्तदान शिविर करेंगे। इस अवसर पर राकेश बारूपाल, प्रवीण शर्मा, दशरथसिंह, लक्ष्मीकांत चौसला, ज्ञानाराम रणवां, द्वारकाप्रसाद कुमावत, परसाराम राठी, रमेश बारूपाल, सिद्धार्थ शर्मा, अजय टेलर, नानुराम, राजकुमार सोनी, रफीक टांक, जेसीपीएस, श्रीकांत सोनी, पंकज जैन, दिनेश कङवा, धनसुख सैनी, अर्जुनसिंह, महेश शर्मा, प्रकाश राठी, नेमाराम जङावटा, सतीश कुमावत, नन्दकिशोर गुर्जर आसपुरा, नानुराम चारणवास आदि युवा कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
Published on:
08 Feb 2020 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
