27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढोलक-मंजीरे की थाप पर गंूजे भजन

Nagaur. रामदेवजी के दूज के अवसर पर मंगलवार को बालसमंद मंदिर में भजन-कीर्तन के मंजीरे का संगीत गूंजा

2 min read
Google source verification
Bhajans recited on the beat of the dholak-manjire

Bhajans recited on the beat of the dholak-manjire

नागौर. रामदेवजी के दूज के अवसर पर मंगलवार को बालसमंद मंदिर में भजन-कीर्तन के मंजीरे का संगीत गूंजा। इस दौरान बाबा की भक्ति पर आधारित भजनों की संगीतमय शृंखला प्रस्तुत की गई। ढोल-मंजीरे की थाप पर गूंजते भजन से वातावरण आस्था के रंग में रंगा रहा। हर किसी के चेहरे पर बाबा का आशीर्वाद पाने की होड़ नजर आई। बाबा का विविध रंगीय पुष्पों से हुआ भव्य शृंगार श्रद्धा का केन्द्र बना रहा। महिलाओं एवं पुरुषों में भजनों के माध्यम से बाबा की भक्ति करने की प्र्रतिस्पर्धा रही। इस इस दौरान रामी व रमेश अटल आदि ने भी भजन पेश किए।
विरोध में बीएसएनएल अधिकारियों ने आफीसियल ग्रुप छोड़ा
नागौर. अपनी विभिन्न मांगों की पूर्ति नहीं होने पर नाराज बीएसएनएल अधिकारिक वर्ग भी विरोध के रंग में आ गया है। फिलहाल इसे सांकेतिक चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया के बने आफीसियल ग्रुप को छोड़ दिया है। इस मुहिम से जुड़े अधिकारिक वर्ग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी ओर से लगातार ध्यानाकर्षण कराने के बाद भी मांगों की पूर्ति नहीं की गई। संचार निगम एग्जेक्युटिव एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव चंद्र प्रकाश मीणा ने कहा कि अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर जिसमें एक जुलाई 2018 से समयबद्ध पदोन्नति ,जेटीओ से स्ष्ठश्व का प्रमोशन जो रेस्ट्रक्टरिंग पॉलिसी में 12 साल कर दिया गया। उसे वापिस 5 साल में करने,एस डी ई से एजीएम में व एजीएम से डीजीएम में एडॉक की बजाय रेगुलर प्रमोशन करने जेटीओ व जेएओ को ई-2 व एस डी ई व एओ ई-3 स्केल देने, रिस्ट्रिक्शन पॉलीसी की वापसी सहित आठ मांग शामिल हैं। बीएसएनएल मैनेजमेंट के खिलाफ वर्तमान में चल रहे विरोध प्रदर्शन के तीसरे चरण में आधिकारिक ग्रुप को छोड़ कर विरोध जताया।इसमें नागौर के अधिकारियों ने भी हिस्सा लेते हुए सभी अधिकारियों ने आधिकारिक ग्रुप को छोड़ दिया व तब तक ग्रुप में नही जुडऩे का संकल्प लिया जब तक मांगो को नही मान लिया जाता।।संचार निगम एग्जेक्युटिव एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव मीणा ने कहा कि नागौर के इस विरोध प्रदर्शन में जिला सचिव राजेश चौधरी व ऐगेटा के जिला सचिव जे पी मीणा सहित सभी अधिकारियों की शत प्रतिशत भागीदारी रही।।अगले चरण में सात जनवरी को सभी अधिकारी आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे व 10 जनवरी से दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के कलेंडर का किया विमोचन
इस दौरान जिला सचिव राजेश चौधरी द्वारा स्हृश्व्र के कलेंडर का विमोचन किया गया।व सभी सम्मानित सदस्यों को कलेंडर वितरित किया गया।इस मौके पर प्रदेश संगठन सचिव चंद्र प्रकाश मीणा,सदस्य अणदाराम ,कोषाध्यक्ष कमल किशोर सेन,अनुदेशक गिरीश गर्ग,संघठन सचिव के के मीणा व के पी आर्य सहित कई सदस्य उपस्थित थे।