22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर में 2 अप्रेल को भारत बंद के दौरान घटनाओं में दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग

कलक्टर कुमारपाल गौतम व जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के साथ एससी-एसटी समाज के प्रतिनिधियों की चर्चा

2 min read
Google source verification
Nagaur news in hindi

Nagaur latest hindi news

नागौर. गत 2 अप्रेल को भारत बंद के दौरान हुए घटनाक्रम को लेकर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मामले वापस लेने को लेकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान समाज के प्रतिनिधि मंडल व डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधियों ने दर्ज प्रकरणों का सकारात्मक तरीके से निस्तारण कर सामाजिक समरसता कायम रखने के सुझाव दिए।
प्रकरणों का जल्द हो निस्तारण
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि 2 अपे्रल को बंद के दौरान हुए घटनाक्रम को लेकर जिले के विभिन्न थानों में 17 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 14 प्रकरण जनता व तीन प्रकरण पुलिस की ओर से दर्ज करवाए गए। सभी प्रकरणों में नामजद 146 लोगों में 26 लोगों के खिलाफ जुर्म प्रमाणित माना गया है। मेड़ता में पांचाराम इंदावड़ ने डेगाना क्षेत्र में एससी-एसटी समाज के लोगों के जलाए गए वाहनों का मुआवजा दिलाने की मांग की। गोटन के संतोष चौहान ने कहा कि राजीनामा होने के बावजूद पुलिस बार-बार पूछताछ के लिए थाने बुला रही है।
गृह मंत्रालय भिजवाएंगे रिपोर्ट
डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष भजनसिंह नेे सुझाव दिया कि पुलिस को अनावश्यक धाराएं हटाकर दर्ज प्रकरणों में शिथिलता बरतते हुए प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करना चाहिए। उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर एससी-एसटी समाज के विरुद्ध बढ़ते आपराधिक मामलों में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम व एसपी परिस देशमुख ने बैठक में मिले सुझावों को गृह मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। बैठक में गेनाराम प्रकरण से जुड़े आरोपियों को सात दिन में गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

शिविर में किया प्र्रकरणों का निस्तारण
ग्राम पंचायत चेनार स्थित अटल सेवा केन्द्र में सोमवार को न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। उपखंड अधिकारी परसाराम टाक,सहायक कलक्टर प्रभातीलाज जाट एवं तहसीलदार शंकरसिंह राठौड़ ने लाभार्थियों को जन्म मृत्यु के प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर के दौरान बंटवारा के 15, नामांतरण के 100, खाता दुरस्ती के 24, रास्ता के 2 , हक तरक के प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शिविर के दौरान नकल के 87 व विभिन्न प्रकार के 52 प्रकरण जारी किए गए। इसके अलावा पंचायत स्तर के जन्म मृत्यु के 6 प्रमाण पत्र व 27 पट्टे जारी किए गए। शिविर में सरपंच खींवसिंह, ग्रामसेवक, कनिष्ठ सहायक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।