
लाडनूं हिंदी दिवस पर प्रतियोगिताएं।
लाडनूं. सूरजमल भूतोडिय़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी दिवस व बालसभा कार्यक्रम एडीपीसी नागौर रामदेव सिंह पूनियां की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि केशरदेवी राबाउमावि लाडनूं के व्याख्याता ओमशंकर गर्वा थे। प्रधानाचार्य भरतसिंह राहड़ ने कहा कि लक्ष्य के प्रति निरन्तर होकर समर्पित भाव से की गई मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती है। एडीपीसी पूनियां ने कहा कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को आगे बढऩे का अवसर मिलता है। प्रधानाचार्य राहड़ ने भामाशाहों से विद्यालय में प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक बड़ा हॉल की आवश्यकता जताई। इस मौके पर सुनीता महला, रश्मि ओझा, अनुबाला, अर्चना माहेश्वरी, नरपतसिंह, महेंद्र भार्गव, किरण दायमा, नारायणसिंह, सुरेन्द्रसिंह जोधा, रेवंतसिंह नरुका, मानसिंह चौहान, आदि मौजूद थे। संचालन अध्यापिका मरुधर कंवर व बबली शर्मा ने किया। ग्राम निम्बी जोधा स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय में हिंदी दिवस पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता हुआ। कार्यक्रम संयोजक रामनिवास इशरवा ने बताया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धैर्या शर्मा ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य महेश कुमार सैनी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया।
जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग के अन्तर्गत हिन्दी दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रो. त्रिपाठी ने 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाए जाने की महत्ता बताई और कहा कि आज समूचे विश्व में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा के रूप में हिन्दी उभरी है। प्राकृत एवं संस्कृत विभाग के व्याख्याता डॉ. सत्यनारायण भारद्वाज ने भी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए भारतेन्दु हरिशचन्द्र की पंक्तियां ‘निज भाषा उन्नति अहे सब उन्नतिन को मूल, बिन निज भाषा उन्नति के मिटे न हिय को सूल।’ उद्धृत करते हुए बताया कि मातृभाषा के साथ राष्ट्रभाषा की उन्नति ही वास्तविक अर्थों में मानव जीवन की उन्नति कही जा सकती है। कार्यक्रम में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने राजनन्दिनी जेतमाल, नफीसा बानो, माधुरी सोनी, विशाखा स्वामी, प्रियंका प्रजापत रीतिका सांखला, नजमा खान आदि ने हिन्दी दिवस से सम्बन्धित प्रस्तुतियां दी।
आदर्श विद्या मंदिर लाडनूं में हिन्दी दिवस पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए पंडित बच्छराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर, डीडवाना के प्रधानाचार्य रमेश कुमार गौड़ ने कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा नहीं अपितु भारत देश की आत्मा है। संसार की उन्नत भाषाओं में हिन्दी सबसे अधिक व्यवस्थित भाषा है। हिन्दी दिवस के उपलक्ष में लिखित बौद्धिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें सुलेख, श्रुतलेख, चित्रकला, अखंड भारत, कविता लेखन, कहानी लेखन आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं में डीडवाना संकुल के 9 विद्यालयों के 215 भैया-बहिनों ने भाग लिया। संकुल प्रमुख व विद्यालय के प्रधानाचार्य राजूराम पारीक ने सभी से आह्वान किया कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने हस्ताक्षर सदैव हिन्दी भाषा में ही करे। इस अवसर पर नंदलाल शर्मा, मधुसूदन टाक, सीताराम परिहार, खुमाराम सियोल, सरिता राजपूत, रेणु शर्मा, अंजना भोजक, सुप्रिया शर्मा, सुनीता शेखावत, सोनल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Published on:
14 Sept 2019 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
