
गुड्डी की हत्या के आरोपी अनोपाराम की ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट उसके अपराध को साबित करने के लिए काफी है। महीने भर से लम्बित रिपोर्ट आ चुकी है। पुलिस इस रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करेगी।
सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट से संकेत मिले कि अनोपाराम ने गुड्डी की नृशंस तरीके से हत्या की। उसके टुकड़े कर फरार हो गया। पंद्रह दिन तक रिमाण्ड पर पुलिस को गुमराह करने वाले अनोपाराम की पिछले महीने गुजरात के गांधी नगर स्थित प्रयोगशाला में करीब दस दिन से अधिक समय इन दोनों टेस्ट में लगा। बताया जाता है कि अबकी बार अनोपाराम ने हत्या के बारे में पूछे गए सवाल पर अपनी स्वीकृति जारी कर दी। अब यह रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।
नागौर में ब्रेन मैङ्क्षपग करवाने वाला संभवतया अनोपाराम पहला आरोपी है। गौरतलब है कि जनवरी में अनोपाराम ने गुड्डी की हत्या की थी, उसके बाद से पुलिस शव की तलाश कर रही है। हालांकि गुड्डी की खोपड़ी, एक हड्डी-जबड़ा मिल चुके हैं। शव को कहां छिपाया, इसी रहस्य को जानने के लिए अनोपाराम की नार्को टेस्ट के साथ ब्रेन मैङ्क्षपग करवाई गई थी।
सूत्रों के अनुसार 24 जून को श्रीबालाजी थाना पुलिस अजमेर जेल से अनोपाराम को लेकर गांधी नगर के लिए रवाना हो गई थी। पुलिस ने वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एलिजा गुप्ता के समक्ष पेश कर इसकी अनुमति ली। तब जाकर इस टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो पाई।
यह है मामला
गुड्डी से अनोपाराम के दो-ढाई साल रिश्ते रहे। अनोपाराम का भी विवाह हुआ पर गुड्डी ने पीछा नहीं छोड़ा। अनोपाराम 22 जनवरी को बाइक से उसे नागौर लाया। बस स्टैण्ड पर बाइक खड़ी कर बस से बुटाटी भी गया। शादी करने की जिद पर उसने अनोपाराम से झगड़ा किया। चलती बाइक से कूदने की धमकी दी। कहासुनी हुई तो गुड्डी ने अनोपाराम का अंगूठा चबा दिया, यहीं अनोपाराम ने कटार से उसके गले पर वार कर दिया। असल में अनोपाराम कटार लाया ही इसलिए था कि राजी से मानकर घर लौट जाएगी तो ठीक, वरना उसका काम तमाम कर देगा।
इनका कहना
अनोपाराम की बे्रन मैपिंग व नार्को टेस्ट की रिपोर्ट मिल गई है। इसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
राममूर्ति जोशी, एसपी नागौर
Published on:
19 Aug 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
