31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : नागौर शहर के विकास का खाका तैयार, जानिए, अगले एक साल में क्या-क्या होंगे विकास कार्य

नागौर नगर परिषद बोर्ड की बैठक में 490 करोड़ 51 लाख का बजट पारित- बोर्ड बैठक में डेढ़ सौ बीघा में अहिछत्रपुर कॉलोनी विकसित करने सहित विभिन्न आवासीय व व्यावसायिक भूखण्डों के नीलामी के लिए प्रस्ताव- शहर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर भामाशाहों के सहयोग से बनेंगे प्रवेश द्वार- वल्लभ चौराहे से मानासर तक फोरलेन निर्माण की डीपीआर होगी तैयार- बाइपास बनने के बाद पीएचईडी ने नगर परिषद को सौंपी शहर की सडक़ें

3 min read
Google source verification
Budget of 490.51 crore passed in Nagaur Nagar parishad Board meeting

Budget of 490.51 crore passed in Nagaur Nagar parishad Board meeting

नागौर. नागौर नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बजट बैठक शुक्रवार को सभापति मीतू बोथरा की अध्यक्षता में परिषद सभागार में आयोजित की गई, जिसमें आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 490 करोड़, 51 लाख 51 हजार रुपए का बजट पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बजट में शहर के विकास को लेकर आगामी वर्ष के लिए कई योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से आवासीय व व्यावसायिक भूखण्डों का आवंटन, सडक़ों का निर्माण एवं सौंदर्यकरण सहित सीवरेज का काम पूरा कराना शामिल है।

आयुक्त चौधरी ने बजट पेश करते हुए बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में जिला कलक्टर ने नागौर के खसरा नम्बर 73 किस्म गैर मुमकिन गोचर रकबा 205.13 बीघा में से 150 बीघा भूमि नगर परिषद को आवंटित की है, जिस में अहिछत्रपुर कॉलोनी के नाम से योजना अनुमोदित हो चुकी है और इस योजना में शहर के अल्प आय, मध्यम आय एवं उच्च आय वर्ग के अंतर्गत जीवन यापन करने वाले परिवारों एवं आरक्षित वर्ग को आवासीय योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इससे नगर परिषद को करीब 120 करोड़ रुपए की आय होगी।

छह खसरों में होगी आवासीय व व्यावसायिक नीलामी
नगर परिषद को आवंटित खसरा नम्बर 6 रकबा 22 बिस्वा, खसरा नम्बर 421 रकबा 50 बीघा 11 बिस्वा, खसरा नम्बर 572 रकबा 33 बीघा 13 बिस्वा, खसरा नम्बर 73 रकबा 23 बीघा 13 बिस्वा, खसरा नम्बर 381/890 रकबा 5 बीघा 5 बिस्वा, खसरा नम्बर 138 रकबा 6 बीघा में आगामी वर्ष में आवासीय व व्यावसायिक योजना बनाकर आंवटित/नीलामी की जाएगी, जिसमें परिषद को अनुमानित 150 करोड़ रुपए की आय होगी।

पेट्रोल पम्प के लिए आरक्षित प्लान में होगा संशोधन
खसरा नम्बर 53 में व्यावसायिक योजना में शेष बचे भूखण्डों की नीलामी व पेट्रोल पम्प के लिए वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ आरक्षित प्लान में आंशिक संशोधन कर वाणिज्यिक भूखण्ड बनाकर जरिए नीलामी विक्रय किए जाएंगे। इससे नगर परिषद को करीब 6 करोड़ की आय होना प्रस्तावित है।

नगर परिषद कार्यालय का नया भवन बनेगा
वर्तमान नगर परिषद कार्यालय का भवन काफी पुराना होने एवं स्टाफ व संसाधनों की आवश्यकता को देखते हुए कार्यालय भवन का विस्तार करने का प्रस्ताव लिया गया, जिसके लिए करीब 2 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं।

9 किमी की रोड परिषद को मिली, होगा सौंदर्यकरण
बजट भाषण के दौरान आयुक्त चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 65 किलोमीटर 171.170 से 180.500 तक लेप्टआउट भाग विजय वल्लभ चौराहा से मूण्डवा सर्किल होते हुए मानासर आरओबी को छोडकऱ (किलोमीटर 172 से 173 तक) तथा आरओबी से आगे गो चिकित्सालय तक सार्वजनिक निर्माण विभाग राष्ट्रीय उच्च मार्ग खण्ड नागौर द्वारा नगर परिषद को हस्तांतरित की गई है। जनवरी में हुई दिशा की बैठक हुई चर्चा के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा लिखे गए पत्र एवं आमजन की मांग को देखते हुए वल्लभ चौराहे से मानासर चौराहे तक डिवाइडर मय फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए सक्षम स्तर पर भेजने के निर्देश एडीएम से मिले थे, जिसकी पालना में डीपीआर बनाने की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर जयपुर की कम्पनी को आदेशित किया जा चुका है। इस सडक़ के चौड़ाईकरण, डिवाइडर व फोरलेन निर्माण में करीब 8 करोड़ का खर्चा आएगा।

पांचों सडक़ों पर बनाएंगे प्रवेश द्वार
बजट में नगर परिषद नागौर की सीमाओं पर जोधपुर रोड, अजमेर रोड, डीडवाना रोड, लाडनूं रोड व बीकानेर रोड पर शहर की पहचान के लिए भामाशाहों के सहयोग से प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव लिया गया।

इन मुद्दों को लेकर भी लिए प्रस्ताव
शहर के ठोस कचरा प्रबंधन का जैविक निस्तारण करने, कचरा निस्तारण के बाद बनने वाली खाद की नीलामी करने, सीवरेज लाइन बिछाने व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व हाउसिंग बोर्ड में पम्पिंग स्टेशन का निर्माण पूरा करवाने, शहर के पार्कों का विकास व सौंदर्यकरण कराने, नई कॉलोनियों में रोड लाइट की व्यवस्था करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र परिवारों के मकान बनवाने सहित अन्य विकास के प्रस्ताव पारित किए गए।

Story Loader