
jawwantgargh
जसवंतगढ़ सीएलजी सदस्यों एवं ग्रामीणों ने थानाधिकारी सुमन चौधरी के साथ सोमवार को सुजला तिराहे पर बायपास से आ रही राजस्थान राज्य परिवहन निगम की बसों को रोककर उनके जसवंतगढ़ मे से होकर निकलने के परमिट के आधार पर बायपास नही जाकर जसवंतगढ़ में से होकर निकलने का आग्रह किया। राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बसों को भी सुजला कॉलेज तिराहे पर रोककर उनको जसवंतगढ़ कस्बे में से होकर निकलने के लिए चालक को कहा गया। बायपास से होकर निकल रही बसों को वापस जसवंतगढ़ भेजा गया। लम्बे समय से जसवंतगढ़ में रोडवेज बसों के नही आने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर राजस्थान राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। बसों के रात्रि में भी बायपास से होकर निकलने के कारण जसवंतगढ़ व आस-पास मे लगने वाले कहीं गांवों के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था रात्रि मे रोडवेज व प्राइवेट बस चालकों के जसवंतगढ़ की सवारी को सुजला कॉलेज के पास छोड़ दिया जाता है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि राजस्थान परिवहन निगम की बसों को बायपास से रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि सीएलजी बैठक में यह मुद्दा उठाने के बाद भी रोडवेज बस के बायपास निकलने की समस्या का समाधान नही होने पर रविवार को सीएलजी की बैठक में थानाधिकारी सुमन चौधरी के सामने ग्रामीणों ने रोडवेज बसों की समस्या का समाधान कराने की मांग उठाई थी।
Published on:
07 Oct 2019 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
