24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य जयमल का दीक्षा दिवस मनाया, किए जीव दया के कार्य

पशु-पक्षियों को खाना खिलाया, सामूहिक गोठ पर रही रोक

less than 1 minute read
Google source verification
आचार्य जयमल का दीक्षा दिवस मनाया, किए जीव दया के कार्य

आचार्य जयमल का दीक्षा दिवस मनाया, किए जीव दया के कार्य

नागौर. श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में बुधवार को आचार्य सम्राट जयमल महाराज का दीक्षा दिवस जप-जाप एवं तप-त्याग के साथ मनाया गया। जयमल जैन श्रावक संघ एवं जयमल जैन महिला मंडल के कार्यकर्ताओं ने दीक्षा दिवस पर जीव.दया के विशेष कार्य किए।
कार्यकर्ताओं ने सुबह शहर में अलग-अलग जगह घूमकर पशु-पक्षियों की सेवा की। इस दौरान चिंटियों को दाना, कबूतरों को ज्वार, श्वानों को रोटियां, गोमाता को गुड़ व रिजका खिलाया गया। दाना, पानी व चुग्गा समेत अन्य खाद्य सामग्री भी डाली गई। इस मौके पर संघ मंत्री हरकचंद ललवानी, जितेंद्र चौरडिय़ा, संगीता चौरडिय़ा, दीक्षा चौरडिय़ा, रीता ललवानी, ममता चौरडिय़ा ने सेवाएं दी। उधर, संघ प्रवक्ता संजय पींचा ने बताया कि प्रति वर्ष मगसर वदी द्वितीया पर जयगच्छीय परिवारों की सामूहिक गोठ का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते इसे रोक दिया गया।

चारदीवारी गिराने का आरोप
नागौर. नगर परिषद की ओर से शहर में मंदिर की चारदीवारी गिराने का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
जिला प्रमुख हेमन्त टाक सैनी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से समस तालाब के पास कार्रवाई करते हुए रामदेव मंदिर व देवी मंदिर की चारदीवारी गिराकर नुकसान पहुंचाया गया है। इससे सर्व समाज में रोष व्याप्त है। प्रशासन से दीवार को वापस बनवाने की मांग रखी। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। बाबूलाल बाणीया, देवकिशन, नेनाराम, रूपचंद, राजूराम, करण, प्रेम, सुरेश, नरेश, अशोक समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।