
citizen-will-hoist-tricolour-at-home-in-15-august-in-nagaur
नागौर. राजस्थान पत्रिका की ओर से पिछले कुछ सालों में चलाए गए तिरंगा बने घर-घर की शान पत्रिका अभियान से प्रेरित होकर शहरवासी इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में घरों पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति का परिचय देंगे। स्कूली बच्चे भी अपने घर तिरंगा फहराने की शपथ ले रहे हैं। तिरंगा झंडा भारत की आन-बान और शान का प्रतीक है, हमें हमेशा इसका सम्मान करना चाहिए। ना जाने कितने ही शहीदों कि कुर्बानियों के बाद हमें आजादी मिली है। 15 अगस्त को शहरवासी अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराकर शहीदों की कुर्बानियों को याद कर उन्हें नमन करेंगे।
पत्रिका ने चलाया था अभियान
शहरवासियों का कहना है कि राजस्थान पत्रिका ने पिछले कुछ सालों में तिरंगा फहराने को लेकर जो अभियान चलाया है, वो वास्तव में सराहनीय है। पत्रिका द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान का ही असर है कि हर साल 26 जनवरी व 15 अगस्त को शहरवासी घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराते हैं। पत्रिका के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों व स्कूलों के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा रैली के तहत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व शहरवासी शामिल हुए थे। इस बार पत्रिका आह्वान पर शहरवासी स्व प्रेरणा से घरों पर तिरंगा फहराएंगे व दूसरों को भी तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करेंगे।
हर्षोल्लास से मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला स्टेडियम में पूर्ण गरिमामय एवं पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण एवं परेड का निरीक्षण करेंगे। सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण का समय प्रात: आठ बजे होगा। समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में अतिरिक्तजिला कलक्टर (एडीएम)ब्रजेश कुमार चांदोलिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रट सभागार में आयोजित बैठक में चांदोलिया ने कहा कि सभी राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों आदि में झंडारोहण किया जाएगा।
जगमग होंगे सरकारी भवन
चांदोलिया ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर टाउन हॉल पर शाम 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद द्वारा राजकीय भवनों, मुख्य चौराहों और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा तथा सार्वजनिक लाइटों एवं मुख्य रास्तों की सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।
Published on:
13 Aug 2018 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
