23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : नागौर में गौरव यात्रा की तैयारियां तेज, केन्द्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी बोले- व्यक्ति नहीं, पार्टी सर्वोपरि

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
gaurav yatra meeting

gaurav yatra meeting

नागौर.
'पार्टी जिसे भी टिकट दे, हमें उसे वोट देना है। हमारी नीति यह होनी चाहिए कि पार्टी सर्वोपरि है। व्यक्ति मायने नहीं रखता, पार्टी सर्वोपरि है।' यह बात केन्द्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने रविवार को टाउन हॉल में मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। मंत्री चौधरी ने कहा कि गौरव यात्रा में अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज करवाकर मुख्यमंत्री का उत्साह बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम 18-18 घंटे काम कर रहे हैं, विधानसभा चुनाव को मात्र तीन महीने बचे हैं, इसलिए हमें हर क्षेत्र तक पहुंचना है। हमें जनता के साथ विश्वास बनाए रखना है, प्रदेश में 84 लाख भाजपा के कार्यकर्ता हैं, यदि सभी जुट जाएं तो हम हर व्यक्ति को पार्टी से जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी में कार्यकर्ताओं का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।


प्रत्येक सम्मेलन अटेंड करना है
मंत्री चौधरी ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि लाखों लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा हमारी योजनाएं धरातल पर हैं, राजस्थान में दिव्यांगों के लिए सबसे बड़ा शिविर आयोजित कर पौने दो करोड़ के उपकरण बांटे गए हैं। हमारी सरकार ने गांव, गरीब, किसान, युवा हर वर्ग का ध्यान रखा । भाजपा के प्रदेश महामंत्री बीरमदेवसिंह जैसास ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि गौरव यात्रा सितम्बर के अंतिम सप्ताह में नागौर में प्रवेश करेगी। इससे पहले हमें प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच सम्मेलन पार्टी के विभिन्न मोर्चों के माध्यम से आयोजित करवाने हैं। जैसास ने कहा कि ऐसा नहीं हो कि हम उन सम्मेलनों को सम्बन्धित मोर्चा के भरोसे छोड़ दें, हमें प्रत्येक सम्मेलन अटेंड करना है। सम्मेलनों के दौरान हमें काम बांटकर जिम्मेदारियां तय करनी हैं।


इन्होंने भी किया संबोधित
जैसास ने कहा कि गौरव यात्रा में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाना है। कार्यक्रम को नागौर विधायक हबीबुर्रहमान, नागौर प्रभारी नंदकिशोर सोलंकी, भाजपा प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, भाजपा जिलाध्यक्ष (शहर) रामचंद्र उत्ता आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाकर बहुत बड़ा काम किया है। इसी प्रकार फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों को बड़ी राहत दी है।

ये रहे उपस्थित
जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मुण्डेल, पूर्व प्रधान सुखराम फिड़ौदा, भाजपा नेता जगवीर छाबा, मूण्डवा नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम सदावत, अर्जुनराम मेहरिया, कृपाराम देवड़ा, नटवर व्यास, अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जीवणमल भाटी, पाबूराम ज्याणी, अजीतसिंह भाटी, जोधियासी मंडल अध्यक्ष सुरेश चारण, हनुमान फिड़ौदा, मूण्डवा शहर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश भट्टड़, पदम सारस्वत, रमेश अपूर्वा, दीपक सोनी आदि उपस्थित रहे।