
अनैतिक संबंध बनाने का विरोध करने पर नाबालिग छात्र यश की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है।
अनैतिक संबंध बनाने का विरोध करने पर नाबालिग छात्र यश की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। उसके सिर व गले में घाव का खुलासा हुआ है। यश के एक साथी से आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू घोसी की खासी नजदीकियां थी । हालांकि अनैतिक संबंध बनाने का कोई खुलासा नहीं हुआ पर यश के इस मित्र ने यह कबूला कि ईद पर उसे बबलू घोसी ने कपड़े और दिवाली पर पटाखे दिलाए थे।
सूत्रों के अनुसार रसूल मोहम्मद के अतिरिक्त आधा दर्जन आरोपियों की भी अनैतिक संबंध बनाने के लिए बच्चे से अश्लील बात कर आपत्तिजनक वीडियो की बात सामने आई। साथ ही संबंध बनाने के दबाव का भी खुलासा किया, हालांकि बुधवार को इस पीडि़त बालक ने भी स्वीकारा कि उसके साथ किसी तरह का कोई गलत काम नहीं हुआ। यश के अतिरिक्त दो साथियों के बयान पर बबलू घोसी व उससे जुड़े आधा दर्जन आरोपी अभी पुलिस हिरासत में हैं। ये सभी रिमाण्ड पर चल रहे हैं।प्रताप सागर की पाल निवासी महेंद्र नायक (23), शीतला माता मंदिर के पीछे रहने वाले कुशाल नायक (33), दिल्ली दरवाजा निवासी मनोहरलाल नायक (29) , निखिल सैनी उर्फ सुदीप भाटी उर्फ नीकू माली (30), नकाश गेट निवासी इमरतलाल मेघवाल (50) और इमामनूर की दरगाह के पास, दिल्ली दरवाजा निवासी सुनील नायक (25) के साथ बबलू घोसी पर बुधवार को यश के एक साथी ने अनैतिक संबंध बनाने के लिए छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। यश के एक अन्य साथी ने भी पुलिस को दिए बयान में यह कबूला।
सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि यश के एक अन्य दोस्त से रसूल मोहम्मद की नजदीकियां बढ़ी। ऐसे में उसने यश को बाधक मानते हुए उसकी हत्या कर दी। यश के इस साथी ने कबूला कि बबलू उससे गलत बातें करता था। उसे लालच भी देता था। ईद पर कपड़े और दिवाली पर उसे पटाखे भी दिलाए। उसने भी किसी तरह के अनैतिक संबंध बनाने से इनकार किया है।
पुखराज की अपनी व्यथा
यश के पिता पुखराज का कहना है कि बबलू के साथ उसके परिजन अथवा साथी भी हत्या में शामिल रहे हैं। शेष छह आरोपियों का मामला अलग है। पुखराज का कहना है कि अभी तक एक ने एफआईआर दर्ज कराई तो दूसरे ने बयान दिए हैं। इससे पीडि़त बच्चों को वह तलाश कर रहा है।
महेंद्र चारण समेत कुछ की तलाश
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिसकर्मी के बेटे महेंद्र चारण समेत कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। ये सभी मृतक यश के पिता की एफ आईआर और यश के एक अन्य साथी की रिपोर्ट व एक के बयान के आधार पर नामजद किए गए हैं। महेंद्र चारण भी बबलू घोसी व अन्य के साथ इन गतिविधियों में संलिप्त था।
इनका कहना
पुलिस अपने स्तर पर मामले की गहनता से जांच कर रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
-नारायण टोगस, एसपी नागौर
Published on:
11 Feb 2024 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
