नागौर . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नागौर से अलग होकर बने डीडवाना-कुचामन जिले के मौलासर पहुंचे। रविवार को यहां उन्होंने राहत कैंप में ग्रामीणों से खूब आत्मीयता दिखाई है। वे यहां राहत शिविर के बीच पहुंचे हैं और सरकार की ओर से दिए जा रहे लाभ की जानकारी ले रहे हैं। इस बीच उन्होंने कैंप में मौजूद महिलाओं से न सिर्फ बातचीत की, बल्कि उनके सिर मदद का हाथ रखा है।
मुख्यमंत्री यहां दोपहर को पहुंचे हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया है। उन्होंने यहां शिविर में आए ग्रामीणों को सरकार की ओर से गारंटी कार्ड भी बांटे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई कम करने के लिए हर कदम उठा रही है। इससे आम आदमी का जीवन और आसान हो सकेगा। सभी इन शिविरों में पहुंचकर अपना पंजीयन करा लें। ताकि सभी की सुविधाएं समय पर शुरू कराई जा सकें। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे हैं। वे सरकार की ओर से योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही क्षेत्र के लिए नई घोषणाओं की भी उम्मीद है।