13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएमएचओ ने किया निजी अस्पतालों का निरीक्षण

नागौर. सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया ने शनिवार को जिले के तीन सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। डॉ. महिया ने नागौर जिला मुख्यालय स्थित हरिराम हॉस्पिटल, महादेव हॉस्पिटल तथा मारवाड़ मंूडवा स्थित वेदंाता हॉस्पिटल में संचालित सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया।

2 min read
Google source verification
मौका-मुआयना

सोनोग्राफी सेंटर का किया मौका-मुआयना, व्यवस्था बेहतर मिली

यहां सोनोग्राफी सेंटर्स का निरीक्षण कर रेकॉर्ड की जांच की। निरीक्षण के दौरान डॉ. महिया ने संचालक चिकित्सक को पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों की संपूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सोनोग्राफी सेंटर संचालकों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आमजन में संपूर्ण जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए। जिला पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर सत्येन्द्र पालीवाल भी मौजूद रहे। इसके बाद सीएमएचओ ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ताउसर तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मूंडवा का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। डॉ. महिया ने यहां मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा व जांच योजना की प्रगति रिपोर्ट ली और इनके प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाए रखने और टीकाकरण के लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए भी प्रभावी चिकित्सा अधिकारी को कहा।

साठ मरीजों को परामर्श, नशे के विरुद्ध पोस्टर का विमोचन
नागौर. मोदी सरकार के आठ साल पूर्ण होने पर चल रहे सेवा और सुशासन सप्ताह के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ नागौर की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क मनोरोग एवं नशा मुक्ति शिविर शनिवार को महादेव हॉस्पिटल में लगाया गया। नागौर विधायक मोहनराम चौधरी व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. माधव सिंह एवं जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. हापू राम चौधरी ने नशे के विरुद्ध मिशन रोशनी के पोस्टर का विमोचन किया। शिविर में बीकानेर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने 60 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर आज
नागौर. सांई सेवा संस्थान एवं सर्व समाज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पुराना अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। सर्व समाज के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार सैन व सचिव मुकेश कुमार दहिया ने पत्रकारों को बताया कि शिविर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। संस्था की ओर से जोधपुर में अनेक बार इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा चुका है, नागौर में यह पहला शिविर है। दहिया ने बताया कि धर्म-जाति से ऊपर उठकर मानव की सेवा करना ही हमारा ध्येय है।