
Colorful magic with Ghoomar, Kalbelia dance in Ramdev Cattle Fair
नागौर. रामदेव पशु मेला में बुधवार को नगरपरिषद की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कालबेलिया नृत्य के साथ ही जादुगर की जादुगिरी के कई रंग बिखरे। इस दौरान केसरिया बालम की भी शानदार प्रस्तुति से पशु मेला का रंग बदला नजर आया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत जोधपुर से आई गोरधननाथ एण्ड पार्टी की ओर से केसरिया बालम की प्रस्तुति के साथ हुई। केसरिया बालम गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात बाड़मेर के कलाकारों ने घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान पूरा पंडाल घूमर नृत्य के रंग में रंगा रहा। इसके पश्चात गोरधननाथ एण्ड पार्टी के कलाकारों की ओर से भवई एवं निम्बुड़ी नृत्य किया गया। कलाकारों के नृत्य से पशु मेला में आए दर्शक उत्साहित रहे। बाबूनाथ एण्ड पार्टी ने कच्ची घोड़ी नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी। पूजा एण्ड पार्टी की ओर से कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य के कई रंग दिखाए गए। इस दौरान जादुगर लियाकत अली ने हाथ की सफाई से जादु के कई हैरतंगेज करतब दिखाकर लोगों को हतप्रभ कर दिया। इसके पूर्व सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में दीप प्रज्वलन कर अर्चन से हुई। कार्यक्रम में सभापति मीतू बोथरा, कार्यवाहक आयुक्त हनुमान कापड़ी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार मीणा एवं पार्षद नवरतन बोथरा आदि मौजूद थे।
Published on:
14 Feb 2024 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
