
मकराना थाने के सीआई प्रमोद शर्मा को शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। प्राथमिक तौर पर उनके खिलाफ किसी तरह की शिकायत का उल्लेख किए बिना ही नागौर जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा तक जयपुर में सीआई को हटाने पर अड़े रहे।
नागौर. मकराना थाने के सीआई प्रमोद शर्मा को शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। प्राथमिक तौर पर उनके खिलाफ किसी तरह की शिकायत का उल्लेख किए बिना ही नागौर जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा तक जयपुर में सीआई को हटाने पर अड़े रहे। जयपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नागौर के कांग्रेसी नेताओं से फीडबैक ले रहे प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी जाकिर हुसैन गैसावत की मशक्कत से अनजान नहीं रह पाए। यह बात सीएमओ तक पहुंची, जहां से सीआई के लाइन हाजिर की 'पर्चीÓ कटी।
सूत्रों के अनुसार जाकिर हुसैन गैसावत ने शुक्रवार को दिन से ही सीआई हटाने की कवायद शुरू कर दी। सीआई शर्मा के खिलाफ किसी शिकायत के बारे में पूछे जाने पर अनजान बने रहे गैसावत उसे हटाने पर अड़ गए। बताया जाता है कि इस पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी इस पर सहमति जताते हुए उच्च अधिकारियों को फोन कर प्रमोद शर्मा को हटाने की मुहिम शुरू कर दी। बताया जाता है कि इस दौरान उन्हें भी कमोबेश सीआई के खिलाफ किसी शिकायत बाबत पूछा गया तो वे भी कुछ बता नहीं पाए। वे सिर्फ यही कह पाए कि नागौर के कांग्रेसी नेता उनके काम से संतुष्ट नहीं हैं। जयपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की चली इस मुहिम का परिणाम शाम सात बजे निकला जब प्रमोद शर्मा को लाइन हाजिर किया गया।
किस बात की अड़ाअड़ी
सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को दिनभर चले इस घटनाक्रम में पहले तो यह सामने आया कि नागौर के सभी कांग्रेसी विधायक सीआई को हटाना चाहते हैं जबकि बाद में गैसावत खुद इससे इनकार कर खुद को आगे रखते रहे। कांग्रेसी स्थानीय नेताओं में से भी कुछ ने गैसावत के कहने पर सीआई के कोई काम नहीं करने को इसकी वजह बताया।
शिकायत तो क्या, बस मैं ही चाहता था: गैसावतकांग्रेस के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने इस मुद्दे पर जब पत्रिका ने बात की तो उन्होंने पहले तो इस पर कुछ कहने से ही इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सीआई के खिलाफ कोई लिखित शिकायत तो नहीं है पर लोग उससे असंतुष्ट थे। सीआई को हटाने की बात करने वाले वे अकेले थे, कोई अन्य विधायक नहीं था। उन्होंने पिछले साल प्रमोद शर्मा के एक बार ट्रांसफर होने के बाद कुछ दिन में वापस मकराना ज्वॉइन करने को भी राजनीतिक मेहरबानी बताया। इसी वजह से उसे हटाने पर वे अड़े हुए थे।
Published on:
23 Jul 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
