26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो : देखिए किसने दिखाए नागौर विस क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हबीबुर्रहमान को काले झण्डे

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Google source verification

कांग्रेस ने एक दर्जन दावेदारों को दरकिनार कर हबीबुर्रहमान को दिया टिकट
– जयपुर से नागौर लौटते समय रास्ते में ईनाणा के लोगों ने किया विरोध
– पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
नागौर. टिकट कटने से नाराज नागौर विधायक हबीबुर्रहमान दो दिन पूर्व भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए और गुरुवार रात को कांग्रेस ने उन्हें नागौर से प्रत्याशी बना दिया। टिकट मिलने के बाद शुक्रवार को जयपुर से रैली के रूप में रवाना होकर शाम को मूण्डवा होते हुए नागौर पहुंचे। मूण्डवा से नागौर विधानसभा का क्षेत्र शुरू होता है, मूण्डवा में हबीबुर्रहमान का स्वागत किया गया, लेकिन मूण्डवा से छह किलोमीटर आगे ईनाणा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने उनके काफिले का विरोध किया।

पुलिस ने भी मोर्चा संभाला

विरोध की आशंका को देखते हुए मूण्डवा थाना पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और गाडिय़ों के ऊपर बैठे समर्थकों को नीचे उतारा। इस दौरान कुछ समर्थकों की ग्रामीणों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद विरोध और बढ़ गया। पुलिस ने जैसे-तैसे काफिले को निकाला। इसके बाद नागौर के मूण्डवा चौराहे पर विधायक के समर्थक स्वागत के लिए खड़े हुए, लेकिन यहां भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हबीबुर्रहमान को काले झंडे दिखाए तथा विरोधी नारे लगाकर विरोध जताया। विरोध को देखते हुए विधायक मूण्डवा चौराहे पर रूकने की बजाय आगे बढ़ गए।
विधायक हबीबुर्रहमान ने नागौर पहुंचने के बाद सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की दरगाह में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे शहर के धार्मिक स्थलों में भी गए और जीत की मन्नत मांगी।

क्या दावेदारों को साथ ले पाएंगे हबीब
नागौर विधायक हबीबुर्रहमान ने भाजपा का दामन छोडक़र कांग्रेस का हाथ थामा और कांग्रेस ने भी उन्हें चुनाव लडऩे के लिए हाथ का सिम्बल दे दिया है। एेसे में नागौर विधानसभा चुनाव से टिकट की दावेदारी कर रहे के. राम बागडि़या, एचआर कुड़ी, हरेन्द्र मिर्धा, कृपाराम सोलंकी, ओमप्रकाश सेन, राजेन्द्र फिड़ौदा, शमशेर खोखर, हनुमान बांगड़ा, साबिर हुसैन, फरीद खान दायमा, सरोज चौधरी सहित अन्य को साथ लेकर चुनाव लडऩा हबीबुर्रहमान के लिए टेढ़ी खीर रहेगा। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस कार्यालय में हबीबुर्रहमान के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध की चेतावनी दी थी।