23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठेकेदार ने लगाया चूंटीसरा ग्राम पंचायत में टेंडर कॉपी नहीं देने का आरोप

चूंटीसरा ग्राम पंचायत में लाखों के टेंडर का मामला

2 min read
Google source verification
ठेकेदार ने लगाया चूंटीसरा ग्राम पंचायत में टेंडर कॉपी नहीं देने का आरोप

Contractor accused Chuntisara Gram Panchayat not giving tender copy

नागौर. पंचायत समिति नागौर की ओर से ग्राम पंचायत चूंटीसरा में 14वें वित्त आयोग योजना के तहत 25 कार्र्यों के लिए निविदा फार्म नहीं देने पर ठेकेदार ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर निविदा निरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन में ठेकेदार मेघाराम ने आरोप लगाया है कि पंचायत समिति की ओर से 2 दिसम्बर 2019 को निविदा आमंत्रित की गई, जिसके तहत 9 दिसम्बर को निविदा फार्म दिए जाने थे लेकिन 1.40 बजे ग्राम पंचायत कार्यालय बंद था। फिर ग्राम विकास अधिकारी से बात की लेकिन ठेकेदार को फार्म नहीं दिया गया। इससे पहले 12.20 बजे नागौर पंचायत समिति के विकास अधिकारी से भी कॉपी मांगी गई लेकिन कॉपी उपलब्ध नहीं करवाई गई जिसके चलते वे टेंडर प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके।

सीईओ के आदेश पर भी नहीं दी कॉपी

ठेकेदार ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को इस संबंध में शिकायत करते हुए फार्म दिलाने की मांग की। ठेकेदार का कहना है कि सीईओ ने नागौर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को फार्म उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए इसके बावजूद फार्म नहीं दिया। जिसके चलते ठेकेदार निविदा प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सका। फर्म ने 2 दिसम्बर को जारी यह निविदा निरस्त करने की मांग की है। इस संबंध में पंचायत समिति नागौर के विकास अधिकारी रामेश्वरलाल रांकावत ने बताया कि टेंडर कॉपी नहीं देने की जानकारी पर ग्राम सेवक को कॉपी देने के लिए पाबंद किया था। लेकिन ग्राम पंचायत कार्मिकों का कहना था कि फर्म का कोई व्यक्ति कॉपी लेने नहीं पहुंचा। निविदा निरस्त करने को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत मिली, करवाएंगे जांचग्राम पंचायत चूंटीसरा में विकास कार्यों को लेकर पंचायत समिति की ओर से जारी निविदा के फार्म नहीं देने को लेकर एक फर्म के ठेकेदार की शिकायत मिली है। मामले की जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।जवाहर चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद नागौर