दो दिवसीय मेले में लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन, मुख्य मेला आज
नागौर. लोक देवता श्री हरिराम बाबा का भाद्रपद मास का दो दिवसीय मेला झोरड़ा धाम में मंगलवार को शुरू हो गया। हर वर्ष भाद्रपद मास में आयोजित होने वाला मेला मंगलवार को विशेष आरती के साथ शुरू हुआ। रात्रि में जागरण हुआ, जिसमें भजन गायकों ने रातभर एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य मेला बुधवार को भरेगा।
झोरड़ा मेले में नागौर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से पैदल व वाहनों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला मंगलवार को शुरू हो गया, जो बुधवार को भी जारी रहेगा। मेले में ग्राम पंचायत चाऊ व मेला सेवा समिति की ओर से लाइट, पेयजल व परिसर की साफ-सफाई को लेकर विभिन्न टीमों को जिम्मेदारी दी गई है। मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि मेले में पंजाब, हरियाणा, शेखावाटी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ से भी लाखों यात्री बाबा के दर्शनार्थ आते हैं। मेले में शांति व कानून बनाएं रखने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
भाकर परिवार ने की पेयजल की व्यवस्था
श्री हरिराम बाबा धाम झोरडा में आयोजित दो दिवसीय मेले में भाकर परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। मेले में झोरड़ा के भाकर परिवार के रामनिवास, मदनराम व हनुमान भाकर की ओर से पिछले 11 सालों से जल सेवा का कार्य किया जा रहा है।हनुमान भाकर ने बताया कि मेले में जल सेवा के लिए मैदान में 10 अलग-अलग जगह पर नल लगाकर टैंकर खड़े किए गए हैं तथा कार्यकर्ता सेवा में लगे हुए हैं। इसी प्रकार श्री हरिराम बाबा सेवा समिति संगरिया की ओर से नि:शुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई है।