6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Nagaur News: छुट्टी पर घर आए CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार; असम में थे तैनात

Nagaur News: पूर्व सैन्य जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वे वर्तमान में कटखटिया असम में पदस्थापित थे।

less than 1 minute read
Google source verification

नागौर

image

Alfiya Khan

Dec 27, 2024

nagur news

लाडनूं। क्षेत्र के झेकरिया गांव निवासी सीआरपीफ जवान रामूराम का सैन्य समान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। यूनिट हेड सत्यदेव यादव ने बताया कि रामूराम मेघवाल सेवन सिग्नल बटालियन में पिछले 32 वर्षों से हवलदार पद पर सेवारत था। गत 8 नवम्बर को 45 दिन का अवकाश लेकर अपने गांव आए।

यहां अचानक 22 दिसम्बर को स्वास्थ्य खराब होने पर सीकर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, यहां स्थिति विकट होने पर हायर सेंटर जयपुर रैफर किया गया। वहां उपचार के दौरान 25 दिसम्बर को उनकी मृत्यु हो गई। उनके देहावसान की सूचना के बाद अजमेर से सैन्य टीम उनके पैतृक गांव झेकरिया पहुंची।

यहां सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या लोगों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए। उनके बड़े बेटे शिवराज ने मुखाग्नि दी। इससे पूर्व सैन्य जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वे वर्तमान में कटखटिया असम में पदस्थापित थे।

उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा पैतृक गांव से प्राप्त कर माध्यमिक शिक्षा लेड़ी व उच्च माध्यमिक शिक्षा जसवंतगढ़ से पूर्ण की। सुजला महाविद्यालय से स्नातक करने के बाद 1992 में उनका चयन सीआरपीएफ में हो गया था। सीआरपीएफ में हवलदार रामूराम को अवकाश के बाद 24 दिसम्बर को अपने कार्यक्षेत्र पहुंचना था। इसके लिए उसने तैयारी भी कर ली थी, लेकिन 22 दिसम्बर को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से वह वापस नहीं लौट सका। छोटे भाई मोटाराम मेघवाल ने बताया कि रामूराम एक वर्ष बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे।

यह भी पढ़ें: Manmohan Singh: उदयपुर से जुड़ी है डॉ. मनमोहन सिंह की यादें, 18 साल पहले आए थे यहां; झीलों को लेकर भी जताई थी चिंता