30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व केन्द्रीय मंत्री के पत्नी की अर्थी को पुत्रियों ने दिया कंधा

मेड़ता सिटी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं नागौर सांसद रहे सीआर चौधरी की धर्मपत्नी माला चौधरी के निधन पर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव धांधलास उदा स्थित शांति वन मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ।

2 min read
Google source verification
social pride

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं नागौर सांसद रहे सीआर चौधरी की धर्मपत्नी माला चौधरी के निधन पर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव धांधलास उदा स्थित शांति वन मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ

मेड़ता सिटी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं नागौर सांसद रहे सीआर चौधरी की धर्मपत्नी माला चौधरी के निधन पर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव धांधलास उदा स्थित शांति वन मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री की पत्नी की अर्थी को उनकी दो पुत्रियों ने कंधा देकर पुत्र का फर्ज निभाया। उनकी बेटी सरोज चौधरी तथा एएसपी शिल्पा चौधरी कंधा व चिता को मुखाग्नि दिए जाने की रस्म अदा कर पुत्र का फर्ज निभाया।

पिछले लम्बे समय से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी की पत्नी माला चौैधरी का गुरुवार को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उप मुख्य सचेतक नावां विधायक महेन्द्र चौधरी ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

माली समाज ने मृत्युभोज और डीजे पर लगाई पाबंदी

मौलासर. माली समाज की बैठक शुक्रवार को सेवानिवृत्त थानाधिकारी सोहनलाल जादम की अध्यक्षता में मौलासर में आयोजित हुई। इस मौके पर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं विवाह-शादियों में की जा रही फिजूल खर्ची पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके तहत विवाह समारोह व पार्टियों में डीजे नहीं बजाने, मृत्युभोज बंद करने, पैरावणी पर कपड़े नहीं लेने सहित अन्य कुरीतियों पर पाबंदी लगाने के निर्यण किए गए साथ ही समाज के लड़के व लड़कियों की शादी ज्यादा से ज्यादा सामुहिक समारोह में करने के लिए सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आदि आयोजित करने के बारे में मंथन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोहनलाल जादम ने कहा कि अब माली समाज भी कुरीतियों के दलदल से बाहर निकलने लगा है। उन्होंने कहा कि फिजूलखर्ची को कम करने की मंशा से माली समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन भी होने लगे है। बैठक में शादी समारोह में डीजे पर पाबंदी लगा दी है। मृत्युभोज पर मिठाई व पैरावणी पर भी समाज ने प्रतिबंध लगा दिया है ताकि गमजदा परिवार को और ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़े। इधर लड़के- लड़कियों की शिक्षा के लिए भी माली समाज गंभीर ही उनको उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता व सही मार्गदर्शन जैसे अनुकरणीय प्रयास भी समाज द्वारा किए जा रहे है।
बैठक में गोर्वधनलाल सैनी, भंवरलाल कटारिया, मांगीलाल गेलासर, लालाराम चुगनी, सुरेश ढिगाल, दिनेशकुमार सैनी, परमेश्वरलाल, महावीरप्रसाद सैनी, पुरूषोत्तम सैनी, श्रवणकुमार, सीताराम सैनी आदि समाजबन्धु उपस्थित रहे।

Story Loader