24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने के सामने किया धरना-प्रदर्शन, चार आरोपी गिरफ्तार

-विधायक मुरावतिया ने लगाया पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप - मकराना में दलित महिला के साथ मारपीट का मामला

2 min read
Google source verification
थाने के सामने किया धरना-प्रदर्शन, चार आरोपी गिरफ्तार

मकराना- प्रकरण को लेकर एएसपी चौधरी को ज्ञापन देते विधायक मुरावतियां तथा जूसरी सरपंच भाकर सहित अन्य।

मकराना (nagaur). सदर बाजार स्थित ब्राह्मणों के टीबे पर सोमवार को एक दलित महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में बुधवार को मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया तथा जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर की अगुवाई में लोगों ने पुलिस थाना के सामने धरना प्रदर्शन कर एएसपी गणेशराम चौधरी को ज्ञापन दिया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार सोमवार को मानसिक रूप से कमजोर सांसी समाज की महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ सदर बाजार स्थित ब्राह्मणों के टीबे से गुजर रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने बच्ची को चुरानी वाली समझकर महिला के हाथ से बच्ची को छीन लिया और महिला के साथ मारपीट की।

इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए विधायक मुरावतियां ने मंगलवार को एक विडियो सोशल मिडिया पर जारी कर कहा कि पुलिस अपने मूल काम से उलटे काम कर रही हैं। पुलिस का अपराधियों में भय होना चाहिए वहां आमजन पुलिस से भयभीत है। विधायक ने आरोप लगाया कि इस मामले में पीडि़ता के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पुलिस उन्हें घुमाती रही। इसके विरोध में विधायक तथा जूसरी सरपंच भाकर की अगुवाई में पुलिस थाना के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। एएसपी गणेशाराम चौधरी को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में मुरावतियां व भाकर ने आरोप लगाया कि दबाब के चलते पुलिस ने बुधवार को दोपहर तक कोई कार्रवाई नहीं की। धरने को पंचायत समिति सदस्य प्रेमप्रकाश मुरावतिया एवं विनय नाथावत ने भी संबोधित किया। बाद में एएसपी गणेशराम चौधरी को ज्ञापन दिया । जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई।

पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में

एएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में पीडि़ता की मां ने रिपोर्ट दी हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एससी, एसटी एक्ट के अलावा मारपीट तथा लज्जा भंग में मुकदमा दर्ज कर चार जनों को हिरासत में लिया हैं। जिसमें एक नाबालिग सहित चार लोग शामिल है।