18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं ने गरीब की बेटी के भरा 3 लाख का मायरा

- सोशल मीडिया पर एक मुहिम चला कर एकत्रित की राशि और उपहार

less than 1 minute read
Google source verification
युवाओं ने गरीब की बेटी के भरा 3 लाख का मायरा

डेह. मायरा के रूप में सहयोग राशि और सामान भेंट करते युवा।

डेह बुरड़ी ग्राम के युवाओं ने निर्धन परिवार की बेटी की शादी के लिए जन सहयोग से 3 लाख 31 हजार रुपए की राशि एकत्रित कर आर्थिक मदद से सामाजिक जागरूकता का परिचय दिया है।
ग्राम पंचायत झाड़ेली के गांव बुरड़ी निवासी जीवणराम नायक का दो वर्ष पहले सड़क दुघर्टना में निधन हो गया। परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उसी पर थी। पांच बेटियां और दो दिव्यांग बेटों वाले परिवार का भरण पोषण जीवणराम की पत्नी भंवरीदेवी मुश्किल से कर रही थी। अब दो बेटों और एक छोटी बेटी की शादी करने के लिए भंवरी देवी के पास कुछ नहीं था। पूर्व में चार बेटियों की शादी का कर्ज नहीं चूका पाने के कारण उसे कोई उधार देने के लिए भी तैयार नहीं था।

ऐसे में भंवरी देवी के आंसुओं को देखकर गांव के जागरूक युवाओं ने बेटी की शादी की ज़िम्मेदारी ली और परिवार की मदद करने के लिए सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू की। उसके तहत बेटी के लिए उपहार, खाने पीने का सामान सहित कुल 3 लाख 31 हजार रुपए का जन सहयोग एकत्रित हुआ। यह राशि और सामान युवाओं ने बेटी की शादी के लिए भंवरी देवी को सौंपा।
सहयोग करने वालों की ओर से भागीरथ गर्वा, गोपाल गर्वा, यूथ फॉर विलेज समूह झाड़ेली के राकेश गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य कैलाश शर्मा, कम्पाउंडर मनीष गोदारा, पीथाराम डूडी, विनोद गौड़, भंवरलाल स्वामी, राजू जांगिड़ , महीपाल गर्वा, हुक्माराम, नरेश गर्वा, रामकिशोर गर्वा सहित युवाओं ने भंवरी देवी की बेटी को चूंदड़ी ओढ़ाकर मायरा भरा। बेटी के लिए मिले उपहार व मायरे को देखकर भंवरी खुशी के आंसू नहीं रोक पाई। युवाओं का धन्यवाद दिया।