5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहर बंदी तक प्रत्येक रविवार को ड्राई डे

- नहीं होगी पेयजल आपूर्ति-नागौर एवं डीडवाना-कुचामन दोनों ही जगह यह प्रभावी रहेगी व्यवस्था -नोखादैया डेम को भरने का काम हुआ तेज, आवश्यकतानुसार होगा जल परिवहन

2 min read
Google source verification
 नहर बंदी तक प्रत्येक रविवार को ड्राई डे

नोखा दैया डेम

नागौर. नहर बंदी के दौरान जलापूर्ति की व्यवस्था सामान्य बनाए रखने की कवायद तेज कर दी गई है। नहर बंदी 20 मार्च से 19 मई तक 60 दिन के लिए रहेगी। फिलहाल नहर बंदी के दौरान प्रत्येक रविवार को शून्य पेयजल आपूर्ति रहेगी। यानि की संडे, ड्राई हालीडे रहेगा। जलदाय विभाग की प्रोजेक्ट शाखा के अधिकारियों के अनुसार आंशिक एवं पूर्ण बंदी के दौरान जलापूर्ति की कोई समस्या नहीं होगी। पूर्ण बंदी का समय शुरू होने तक नोखा दैया डेम में 10 हजार 110 एमएल पानी मौजूद रहेगा।

जलदाय विभाग के अनुसार 20 अप्रैल से 19 मई तक पूर्ण बंदी रहेगी। इस दौरान नागौर एवं डीडवाना-कुचामन दोनों क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए डेम में पानी का संग्रह करने का काम जारी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिले में प्रतिदिन 245 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है। यह व्यवस्था नहर बंदी के दौरान भी रहेगी। जिला कलक्टर के साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक में भी व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा हुई है। जलदाय की वितरण शाखा के अधिकारियों का कहना है कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार जल परिवहन की व्यवस्था रहेगी।

एक नजर इस पर भी...

नागौर जिले के गांवों की संख्या-829

जिले में कुल हैंडपम्पों की संख्या-1406

जिले में कुल नलकूपों की संख्या-1613

जिलें में कुल सूखे हैंडपम्पों की संख्या-34

जल परिवहन के लिए प्रस्तावित ग्रामीण क्षेत्रों की संख्या-166

नोखादेया डेम में जल संग्रह का लक्ष्य-10110 एमएल

इनका कहना है...

नहर बंदी के दौरान प्रत्येक रविवार को पेयजल आपूर्ति नहीं की जाएगी। इस दौरान आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डेम में पर्याप्त जल संग्रह रहेगा। इसकी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

मोहनलाल कड़ेला, अधिशासी अभियंता, प्रोजेक्ट, जलदाय

नहर बंदी के दौरान जलापूर्ति की व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस दौरान जलापूर्ति आपूर्ति को लेकर कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

श्योजीराम वर्मा, अधीक्षण अभियंता, जलदाय


बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग