18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूल के गुब्बार के साथ अंधड़ का जोर

मेड़ता क्षेत्र में 40 के करीब विद्युत पोल व डीपी गिरी

2 min read
Google source verification
धूल के गुब्बार के साथ अंधड़ का जोर

मेड़ता सिटी. तेज अंधड़ की वजह से टूटा ट्रांसफार्मर।

मेड़ता सिटी. वीकेंड पर शाम 6.30 बजे के करीब आसमां में छाए धूल के गुब्बार के साथ अंधड़ ने जोर दिखाया। 15 मिनट के टीजर ने डिस्कॉम के लिए आफत खड़ी कर दी। मेड़ता क्षेत्र में 40 के करीब विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर गिर गए। दिनभर उमस से परेशान लोगों के लिए अंधड़ के बाद हुई बारिश राहत बनकर बरसी। विद्युत पोल गिरने से दिन ढलते-ढलते शहर और गांव अंधेरे के आगोश में खो गए।

विगत एक पखवाड़े से बने अलग-अलग पश्चिमी विक्षोभों की वजह से पसीने छुटाने वाले ज्येष्ठ माह में लोग चदर-कंबल ओढ़ते दिख रहे हैं। 15 दिनों से अंधड़, तूफान और बारिश का दौर जारी है। मौसम के बदलने का ऐसा मिजाज अब भी बना हुआ है। शनिवार को दिनभर उमस रहने के बाद शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए। थोड़ी देर बाद सफेद आसमां धुल के गुब्बार से काला पड़ गया। इसके बाद 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड से तेज अंधड़ चली। इसने सिर्फ 15 ही मिनट में कहीं पेड़ गिरा दिए, कहीं विद्युत पोल तो कई जगह लाइट के खम्भे। अंधड़ के शांत होने के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। मेड़ता शहर में करीब ... मिनट बारिश हुई। दिनभर उमस से परेशान लोगों को ठंडी हवा ने सुकून पहुंचाया।

यहां गिरे विद्युत पोल
डिस्कॉम के सहायक अभियंता कैलाश जैन ने बताया कि अंधड़ की वजह से नन्हा बाजार की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक बिजली का पोल गिर गया। इससे एकबारगी मुख्य रास्ता बंद हाे गया। इसी तरह शहर की कंचन नगर, शिवा कॉलोनी सहित अलग-अलग कॉलोनियों के साथ सातलावास, भूरियासनी ग्रामीण अंचलों में विद्युत पोल गिर गए। जिससे वहां की विद्युत आपूर्ति गुल हो गई। सूचना मिलते ही डिस्कॉम के कार्मिक विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में जुट गए।
यह विद्युत पोल गिरे

श्रेणी पोल

11 केवी 35

33 केवी 03

ट्रांसफार्मर 02

इनका कहना है...

अंधड़ की वजह से कई जगह विद्युत पोल और डीपी गिरी है। जिससे क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है। टीमों को विद्युत आपूर्ति सुचारू करवाने में लगाया गया। देर रात तक सभी जगह लाइट दुरुस्त करने का कार्य करने के प्रयास रहेंगे।

- चिरंजीलाल चंदेल, अधिशासी अभियंता, डिस्कॉम।