13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के समारोह में खाने की मारामारी- बंदूकधारी पुलिसकर्मियों को संभालना पड़ा मोर्चा

केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित, भीड़ दिखाने को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशाओं को बुलवाया

3 min read
Google source verification
nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर गुरुवार को नागौर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में आयोजकों ने भीड़ दिखाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों को बुला लिया। आयोजकों का यह निर्णय काफी हद तक सफल भी रहा, लेकिन जब खाने की बारी आई तो मारामारी मच गई। स्थिति यह हो गई कि महिलाओं ने खाने की प्लेटें लेने के लिए छीना-झपटी तक कर डाली, स्थिति बिगड़ते देख बंदूकधारी पुलिसकर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ा। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के चार साल का कार्यक्रम पहले पशु प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित होना था, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी फजीहत न हो, इसलिए ऐन वक्त पर कार्यक्रम का स्थान बदलकर टाउन हॉल कर दिया गया। टाउन हॉल में केन्द्रीय मंत्रियों के सामने भीड़ दिखाने के लिए सरकारी कर्मचारियों की फौज बुला ली। टाउन हॉल परिसर में की गई खाने की व्यवस्था भीड़ अधिक होने से अव्यवस्था में तब्दील हो गई, जिसे संभालना मुश्किल हो गया।

'प्रधानमंत्री ने विश्व पटल पर बढ़ाई भारत की साख'

'विदेश की धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भाषण देते हैं तो लोग खड़े हो जाते हैं। जब वे बोलते हैं तो कइयों की बोलती बंद हो जाती है। भारतवासियों का सिर ऊंचा करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। उन्होंने वैश्विक मंच पर कूटनीतिक सम्बन्धों के मामले में भारत की साख बढ़ाई है।' यह बात केन्द्र सरकार के चार साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर टॉउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कही। रुपाला ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नागौर जिले का देश में पांचवां तथा राजस्थान में प्रथम स्थान आने पर केन्द्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी व जिला प्रशासन को बधाई दी। मंत्री रुपाला ने कहा कि देश एवं विश्व में आतंकवाद पर अभी बहुत काम होना है। पहले आतंकवादी घटनाओं की केवल आलोचना होती थी और अब जवाब दिया जा रहा है। सेना के जवानों को गोली चलाने की आजादी मिल गई है। हालांकि घटनाएं अब भी होती हैं, लेकिन वो जितने मारते हैं, हम उनसे ज्यादा को ठिकाने लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जब यूएनओ में आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरा तो विश्व का एक भी देश पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं हुआ। यहां तक कि मुस्लिम देश भी पाकिस्तान के साथ नहीं रहे। मंत्री रुपाला ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जो रिश्ते बनाए थे, उनके कारण यह सब संभव हुआ।

विकास पुस्तिका का विमोचन

समारोह में केन्द्रीय मंत्री रूपाला व चौधरी तथा राज्य सरकार के मंत्रियों ने विकास पुस्तिका 'नागौर के विकास के चार वर्ष' का विमोचन किया।

विरोधियों पर साधा निशाना

मंत्री रुपाला ने कहा कि हमने 20 हजार गांवों को चिह्नित किया और भारत सरकार के अधिकारियों को उन गांवों में भेजकर केन्द्र सरकार की योजनाओं की स्थिति जानी। ऐसा पहली बार हुआ। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे विरोधी केन्द्र एवं राज्य सरकार की केवल बुराई करते नजर आ रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे गांव जाएं और ग्रामीणों से पूछे कि मोदी ने क्या किया है। उन्होंने कांग्रेस के लोगों से कहा कि यह बुराई करने का बिजनेस बंद करो और कोई दूसरा काम-धंधा ढूंढ़ो।

किया भारत का चहुंमुखी विकास
केन्द्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। देश के चहुंमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अकेले नागौर जिले की बात करें तो पिछले चार सालों में यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व आधारभूत ढांचा जैसी सुविधाओं में विस्तार किया गया है। नागौर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, इसके लिए जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करना होगा। नागौर में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी, इच्छुक भामाशाह या संस्था को सरकार का खुला आमंत्रण है।

विकास प्रदर्शनी का अवलोकन
समारोह स्थल पर लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगर परिषद नागौर सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई। दिव्यांगों को ट्राइज मोटरबाइक वितरित की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, उजाला योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान सहित फसली ऋण माफी योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

जिले में 72 हजार किसान लाभान्वित
समारोह में सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने कहा कि राजस्थान में पहली बार काश्तकारों के 50 हजार तक ऋण माफ करने के साथ-साथ अगली खरीफ फसल की बुवाई के लिए वापस 50 हजार तक का ऋण दिया गया है। नागौर जिले में एक लाख 72 हजार से अधिक काश्तकारों के ऋण माफ किए गए हैं तथा जिले की गोशालाओं को 200 करोड़ रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है।

इन्होंने भी किया संबोधित

समारोह को प्रभारी मंत्री बंशीधर बाजिया, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हरीश कुमावत, नागौर विधायक हबीबुर्रहमान, मकराना विधायक श्रीराम भींचर, जायल विधायक डॉ. मंजू बाधमार, मेड़ता विधायक सुखराम नेतडिय़ा, लाडनूं के विधायक मनोहरसिंह, जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, देहात अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, शहर अध्यक्ष रामचंद्र उत्ता, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनीता राधंड़ ने भी संबोधित किया।