
परबतसर से मकराना के लिए विधुत इंजन ट्रेन को सफल ट्रायल के लिए रवाना होती हुई
परबतसर.
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मुख्यालय के डीआरएम पंकज कुमार सिंह सोमवार शाम को परबतसर रेल्वे स्टेशन पहुंचे । यहां पूर्व चेयरमैन श्रीभगवान बंग , समाज सेवी महेश सैनी , डीके राठी, पूसाराम जांगिड़, नवल मोदी ने डीआरएम का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। व्यापार मंडल ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर शहर में रेल्वे स्टेशन की सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर अवगत करवाया। उन्हें बताया कि परबतसर रेलवे के प्लेटफार्म को ऊंचा तथा नया बनाया जाए , रेल्वे स्टेशन पर पानी की सुविधा के साथ रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पंखे लगाए जाए तथा मकराना से परबतसर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी के फेरे बढ़ाने के साथ फूलेरा तक चलाने की मांग की । इस पर डीआरएम ने लोगों की बात सुनी तथा परबतसर के बारे में जाना। इस दौरान डीआरएम ने पूरी टीम के साथ इलेक्ट्रिक रेलवे विद्युतीकरण का कार्य की जानकारी ली । ट्रायल के लिए विद्युत इंजन से परबतसर से ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रैक पर परबतसर से मकराना तक विद्युतीकरण लाइन से ट्रेन चलेगी, जिसका ट्रायल का सफल परीक्षण किया गया इस दौरान प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन , रेल इंजीनियर पी.एल मीना , मुख्य बिजली एवं वितरण इंजीनियरिंग जगदीश चौधरी , प्रोजेक्ट इंचार्ज अभिषेक मीना , सिनीयर डीईई मनोहर सिंह , प्रवीण चौधरी , जसवीर चौधरी ,सहित टाटा कम्पनी के आधिकारी मौजूद रहे।
Updated on:
28 Mar 2023 12:07 am
Published on:
28 Mar 2023 12:05 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
